Blog post ki seo setting kaise kare | seo setting sikhe 2020

ब्लॉग पोस्ट की seo सेटिंग करना सीखें।

नमस्कार दोस्तों मैं "दुर्गेश नायक" और आज में फिर आपका स्वागत करता हूं मेरी वेबसाइट  "sikhoinAll" मैं और आज आपका सवाल हैं। कि ब्लॉग पोस्ट की अच्छी से अच्छी seo सेटिंग कैसे करते हैं तो आज मैं आपके इसी सवाल का जवाब इस पोस्ट में देने वाला हूं, तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े, और पढ़ने का आनंंद लीजिए।

Blog post ki seo setting Karna sikhe, website me post ki seo setting kaise kare, post seo setting sikhe, best seo setting 2019
Blog post ki seo setting  kaise kare, ब्लॉग पोस्ट की seo सेटिंग करना सीखें।

तो असल में बात क्या होती हैं जब कोई नया ब्लॉगर वेबसाइट बनाता हैं, तो उसे ब्लॉग के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं होता हैं। और उसे कुछ भी समझ में नहीं आता हैं कि कौनसा ऑप्शन "किस काम" में आता हैं, और उसके क्या फायदे हैं।

और नए ब्लॉगर क्या करते हैं की पोस्ट लिखी और उसे प्रकाशित कर देते है, "लेकिन" उसे यह पता नहीं होता की पोस्ट की भी सीओ सेटिंग की जाती हैं। और पोस्ट कि "seo सेटिंग" करना जरूरी भी होता है और यह "इसलिए" ताकि गूगल हमारी पोस्ट को "अच्छे से समझ" सकें, और उसे क्रोल करके गूगल सर्च नतीजों में दिखा सकें।

Blog website की सेटिंग करना सीखे जानीए सटेप बाय सटेप इन हिंदी "

पोस्ट किस तरह से लिखें।

तो सबसे पहले बात करते हैं पोस्ट लिखने की तो दोस्तों पोस्ट इस तरह से लिखे की "आपकी वेबसाइट" पर आने वाले विजिटर को पोस्ट "अच्छी तरह से समझ" में आ जाए, पोस्ट लिखते समय "सब टाइटल" को थोड़ा सा बड़ा करें। जिस तरह मैंने इस पोस्ट में "सब टाइटल" को बड़ा किया हुआ हैं तो अब आप सोच रहे होंगे, कि सब टाइटल क्या होता हैं। तो "सब टाइटल" वह होते हैं जो "पोस्ट के बीच" में दिए जाते हैं, विजिटर को समझाने के लिए। की अब हम आपको यहां पर "क्या बताने" जा रहे हैं जैसे कि मैंने अभी ऊपर एक सब टाइटल दिया हुआ है, (पोस्ट किस तरह से लिखें) तो यह मेरी तरफ से आपके लिए "एक सब टाइटल" हो गया हैं। और ऊपर दिए गए इस सब टाइटल के जरिए मैं आपको "क्या बताने की कोशिश" कर रहा हूं, यह आप "भली-भांति समझ" गए होंगे।

और "सब टाइटल" को बड़ा करने के लिए हम "heading, subheading, minor heading" इनमें से कोई "एक ऑप्शन" यूज करेंगे। और सब टाइटल को हेडिंग देने के लिए ऊपर [ Normal ] पर क्लिक करें, और आपके सामने "चार ऑप्शन" ओपन होंगे, उनमें से आप अपने हिसाब से कोई एक चुन ले।

 तो इसी तरह आप भी अपनी पोस्ट में "सब टाइटल" बनाए और उनको हेडिंग देकर "थोड़ा बड़ा" जरूर करें "ताकि" आपके विजीटर को समझ में आ जाए। की इनके बारे में कुछ यहां पर लिखा गया हैं और पोस्ट लिखने के साथ-साथ कुछ फोटो भी जरूर यूज करें, "फोटो" से क्या फर्क पड़ता हैं ? तो दोस्तों जितना हम लिखते हैं उससे समझ में नहीं आता हैं, जितना लोग "फोटो देखकर" समझ जाते हैं। इसलिए जिस पर आप "पोस्ट लिख" रहे हैं उसके "रिलेटेड कुछ फोटो" भी अपनी पोस्ट में जरूर ऐड करें। 

फोटो (image) की Seo सेटिंग करना सीखे।

तो दोस्तों अपनी पोस्ट को पूरी तरह से लिख लें और उसमें फोटोज भी जोड़ दे, उसके बाद हमें "पोस्ट" की सीओ सेटिंग करनी हैं। तो हम सबसे पहले फोटो की "सीओ सेटिंग" से शुरू करते हैं और अब आप सोच रहे होंगे, की क्या फोटो की भी "seo सेटिंग" की जा सकती हैं। तो "हां" दोस्तों फोटो की भी सीओ सेटिंग हो सकती हैं और फोटो कि seo सेटिंग करने के लिए, एक बार फोटो पर "टैप करें" और फोटो के नीचे "कुछ ऑप्शन" खुल जाएंगे।


Blog post ki seo setting Karna sikhe, website me post ki seo setting kaise kare, post seo setting sikhe, best seo setting 2019
फोटो (image) की SEO सेटिंग करना सीखे।

इन ऑप्शन से आप फोटो की साइज "छोटी बड़ी" कर सकते हैं फोटो को लेफ्ट या राइट साइड में कर सकते हैं, कैप्शन जोड़ सकते हैं। और फोटो को यहां से हटा भी सकते हैं "लेकिन" फोटो की seo सेटिंग करने के लिए, आपको (properties) का एक ऑप्शन दिखाई देगा। उस प्रॉपर्टी के ऑप्शन पर क्लिक करें और आपके सामने एक बॉक्स ओपन हो जाएगा, उस बॉक्स में (title text) और (ALT text) के दो ऑप्शन आएंगे। तो "title text" में आपको अपनी पोस्ट का टाइटल डाल देना है जिस "title" पर आप पोस्ट लिख रहे हैं। और फिर "alt text" में आपकी पोस्ट के रिलेटेड 2 से 3 टाइटल और बनाने हैं जो आपकी पोस्ट टाइटल से अधिकतम मैच खाते हो, और फिर (ok) पर क्लिक कर ले। और आपके फोटो कि seo सेटिंग हो जाएगी। और अब हम बात करते हैं इस पूरी पोस्ट की सीओ सेटिंग के बारे में,



पोस्ट की seo सेटिंग कैसे करें?

तो दोस्तों अपनी पोस्ट की "seo सेटिंग" करने के लिए आपको राइट साइड में लाल कलर का 🔻कुछ ऐसा ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर लेना हैं। और क्लिक करने के बाद, उसके नीचे आपको post setting के बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे।

Blog post ki seo setting Karna sikhe, website me post ki seo setting kaise kare, post seo setting sikhe, best seo setting 2019
पोस्ट की SEO सेटिंग कैसे करें?

तो ऊपर इस पोस्ट में आप देख रहे होंगे, कि यहां पर बहुत सारे ऑप्शन हैं अब हमें इनकी seo सेटिंग करनी हैं, तो चलिए शुरू करते हैं। तो यहा पर सबसे ऊपर ही ऊपर लेबल आ रहा है तो सबसे पहले हम "labels" की "सीओ सेटिंग" से शुरू करते हैं।


[Labels (लेबल)]

 तो दोस्तों लेबल का मतलब है कि हम पोस्ट किसके बारे में लिख रहे हैं, जैसे कि आपने ब्लॉग के ऊपर पोस्ट लिखी हैं तो आप लेबल में ब्लॉगिंग यूज कर सकते हैं। और अगर आपने "android एप्लीकेशन" के ऊपर पोस्ट लिखी है तो आप ( android tech ) यूज कर सकते हैं, आपने जिस बारे में पोस्ट लिखी हैं। आप उसके रिलेटेड लेबल बना सकते हैं और इनसे क्या होता हैं? की लेबल से लोगों को यह "पता चल" जाएगा, की आखिरकार आपने इस "लेबल पर किस के बारे में" पोस्ट दी हुई हैं। तो post के रिलेटेड लेबल बनाएं और फिर (Done) पर क्लिक कर ले, और फिर आपका लेबल सेव हो जाएगा। तो अब हम लेबल के नीचे वाले "schedule" मे चलते हैं।

[Schedule (घड़ी)]

"Schedule" का मतलब होता है घड़ी अब आप "घड़ी" से तो समझ ही गए होंगे, कि हमें यहां पर क्या करना हैं। यहां पर हमें अपनी पोस्ट का डेट और टाइम सेट करना है तो आप "schedule" पर क्लिक करें, और फिर आप यहां पर "autometic" (ऑटोमेटिक) को चुन ले। इससे क्या होगा की पोस्ट का "डेट और टाइम" ऑटोमेटिक ही सेट हो जाएगा, आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं हैं। और फिर (Done) पर क्लिक कर ले और फिर यह सेव हो जाएगा। और अब हम इसके नीचे वाले permalink मैं चलते हैं।


[permalink (परमा लिंक)]

"pirmalink" का मतलब होता है पोस्ट का अंडरग्राउंड लिंक जिसे हम यूआरएल कहते हैं, और जो पोस्ट आप लिख रहे हैं उसके "टाइटल का यूआरएल" हमें परमा लिंक मैं बनाना पड़ता हैं।

उदाहरण के तौर पर जैसे आपकी वेबसाइट का नाम sikhoinall हैं और अब इसके पीछे का यूआरएल लिंक "https://sikhoinall.blockspot.com/" होता हैं, और इसी तरह सभी अलग-अलग पोस्ट का एक अलग-अलग यूआरएल लिंक होता हैं। और इसे "हम खुद" अपनी पोस्ट के लिए बना सकते हैं तो हमें अपनी पोस्ट का "यूआरएल लिंक" बनाने के लिए, permalink पर टैप करना हैं। और आपके सामने "दो ऑप्शन" खुल कर आ जाएंगे " Automatic permalink , custom permalink " तो आपको इन दोनों में से custom permalink को चुनना हैं।

Blog post ki seo setting Karna sikhe, website me post ki seo setting kaise kare, post seo setting sikhe, best seo setting 2019
permalink (परमा लिंक)

"कस्टम परमा लिंक" से क्या होगा कि अपनी पोस्ट का "यूआरएल लिंक" हम खुद बना सकते हैं और कितना भी छोटा या बड़ा बना सकते हैं, और आप अपनी ब्लॉग पोस्ट का "यूआरएल लिंक" जितना छोटा बना सकते हैं उतना छोटा बनाएं। "छोटे यूआरएल" से क्या होगा, कि आपकी पोस्ट को लोड होने में दिक्कत नहीं आएगी, और वह गूगल पर भी "अच्छे से रैंक" करेगी। इसीलिए आप अपनी ब्लॉग पोस्ट के "टाइटल" से "कस्टम परमा लिंक" को छोटा ही बनाए और यूआरएल बनाते समय "हर एक वर्ड" के बीच में बिना स्पेस दिए (-) माइनस का उपयोग करें। और ज्यादा जानकारी के लिए आप 📤 ऊपर दी गई इस फोटो को देख सकते हैं।

तो "कस्टम परमा लिंक" में आप अपनी पोस्ट टाइटल के "रिलेटेड" और उसके "हिसाब से एक छोटा" सा यूआरएल लिंक बना ले, और फिर (Done) पर क्लिक कर ले। और आपकी "ब्लॉग पोस्ट" का यूआरएल लिंक बन जाएगा, और अब हम इसके नीचे वाले Location मैं चलते हैं।

[Location (स्थान)]

"Location" का मतलब है यहां पर उस जगह के बारे में जानकारी देनी है, जिस जगह से हमने यह पोस्ट लिखी हैं। और इसका मतलब हैं कि आपका राज्य कौनसा हैं, और आपका जिला कौनसा हैं, उनके बारे में यहा जानकारी देनी हैं। और अगर आपका "गांव बहुत बड़ा" है या फिर आप किसी ऐसे शहर में रहते हैं, जिसकी जानकारी गूगल मैप के पास हैं। तो आप अपने "गांव का नाम" भी यहां पर लिख सकते हैं और अगर आपका गांव बहुत छोटा हैं, और उसकी जानकारी गूगल मैप पर "उपलब्ध नहीं" हैं। तो आप अपने जिले और राज्य की लोकेशन गूगल को बता सकते हैं 

तो गूगल को आपकी जगह के बारे में जानकारी बताने के लिए, "Location" पर टैप करें। और फिर आपको आपके "जिले का नाम" या फिर आपके "गांव का नाम" लिखकर सर्च करना हैं, और "नीचे" आपको एक रिजेलट दिखाई देगा। और अगर वह रिजेल्ट सहि है तो "नीचे" (Done) पर क्लिक कर लेना हैं, और फिर आपकी "लोकेशन जानकारी" आपकी पोस्ट पर सेट हो जाएगी। और अब हम इसके नीचे वाले "search Description" मैं चलते हैं।

[search Description (खोज विवरण)]

तो सबसे पहले मैं आपको यह बता दु की ये "search Description" जब हम नया ब्लॉग बनाते हैं तो यह पहले से यहां मौजूद नहीं रहता हैं, इसको हमें यहां पर "लाना पड़ता" हैं। और इसको यहां पर लाने के लिए, हमें अपनी "ब्लाग सेटिंग" में एक सेटिंग करनी पड़ती हैं, और उस सेटिंग का "नाम" हैं। "meta tag" इसमें हमें अपनी साइट के रिलेटेड कुछ कीवर्ड बनाकर इसे सक्षम करना पड़ता है फिर ये "search Description" यहा पर आता हैं, मैंने इसके ऊपर भी एक पोस्ट लिखी हुई हैं आप नीचे इस "लिंक पर जाकर" इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।


तो दोस्तों "search Description" का मतलब होता है हमें यहां पर अपनी पोस्ट टाइटल के रिलेटेड कुछ कीवर्ड बनाने हैं। जिनसे क्या होगा, कि आपकी पोस्ट को समझने में गूगल को कोई दिक्कत नहीं आएगी, और गूगल उसे अपने "सर्च नतीजों" में जरूरत के "हिसाब से इंडेक्स" कर सकेगा। और जिससे आपकी "पोस्ट गूगल पर रैंक" कर पाएगी, और इसीलिए यहां पर "पोस्ट के रिलेटेड" वह कीवर्ड डालें जो आपकी पोस्ट टाइटल से "अधिकतम मैच" खाते हो। और कीवर्ड डालने के बाद, (Done) पर क्लिक कर ले और आपके कीवर्ड सेव हो जाएंगे।


[Options (विकल्प)]

"Options" इसमें आपको कुछ भी नहीं करना है इसकी सेटिंग पहले से ही सही होती हैं, आपको इसमें कुछ भी नहीं करना हैं। और अगर आप इसमें "छेड़खानी" करेंगे, तो आपकी "पोस्ट डिसमिस" हो सकती हैं। इसीलिए आपको इसमें "कुछ भी नहीं" करना हैं इसकी सेटिंग जैसी हैं वैसी ही रहने दें।

[custom robots tags (कस्टम रोबोट टैग)]

"custom robots tags" यह हमारी ब्लॉग पोस्ट के लिए बहुत ही जरूरी हैं, और ये यहां पर पहले से मौजूद नहीं रहता हैं। इसकी भी हमें सेटिंग करनी पड़ती हैं फिर बाद में यह यहां पर आता हैं, "custom robots tags" को यहां पर लाने के लिए, हमें ब्लॉग सेटिंग में एक "custom robots header tags" की सेटिंग करनी पड़ती हैं।

और जिसके बारे में आप नीचे दिए गए, इस लिंक पर जाकर जान सकते हैं।

और इससे हम ब्लॉग पोस्ट को "गूगल सर्च" में लाने से रोक भी सकते हैं और इससे "इंडेक्स भी करवा" सकते हैं, और अगर आप किसी पोस्ट, पेज को "गूगल सर्च" में आने से रोकना चाहते हैं। तो आपको (all) को हटाना हैं। और (noindex) पर ओके करना हैं और फिर (Done) पर क्लिक कर लेना हैं, और आपका यह सेव हो जाएगा। "लेकिन" किसी भी "पोस्ट, पेज" को "गूगल सर्च" में जाने से रोकने के लिए, आप ब्लॉगर सेटिंग में जाकर (noindex) करें। आप यहीं से ही कर सकते हैं। "क्योंकि" अगर आप "ब्लॉगर सेटिंग" में जाकर "noindex" कर देते हैं तो आप की वेबसाइट के "सभी पोस्ट" "noindex" हो जाएंगे, यानी की वेबसाइट की सभी पोस्ट "गूगल सर्च" में नहीं आएगी। इसीलिए "ब्लॉगर सेटिंग" में जाकर इसे कभी भी noindex नहीं करना है

और किसी भी पोस्ट को "गूगल सर्च" मे जाने से रोकने के लिए, आप जहां पोस्ट लिखते हैं वही से आप "इसकी सेटिंग" कर सकते हैं। बस आपको ( all ) को हटाना है और उसकी जगह ( noindex ) को चुनना हैं, और फिर (Done) पर क्लिक कर लेना हैं और वह सेव हो जाएगा। और जब आप पोस्ट को प्रकाशित करेंगे तो गूगल के "सर्च रोबोट" आपकी पोस्ट को क्रोल नहीं करेंगे, और आपकी पोस्ट "गूगल सर्च नतीजा" में नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें मोबाइल फोन में फ्री रिचार्ज करने का तरीका जानना चाहते हैं तो एक बार क्लिक करें "
ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए जाते हैं जाने स्टेप बाय स्टेप इन हिंदी "

और मुझे उम्मीद हैं कि आप को इस पोस्ट में अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा, की ब्लॉग पोस्ट कि seo सेटिंग कैसे करते हैं ? और मुझे उम्मीद हैं की आपको मेरी यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी। और अगर आपको मेरी ये पोस्ट पसंद आई हैं तो इसे अपने दोस्तों में शेयर करें और मुझे कमेंट करें कि आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी।

" शायद आपको यह भी पसंद आए "
मोबाइल फोन से फोटो बनाने के 5 सबसे बेस्ट एप्स के बारे में जानने के लिए क्लिक करें "
Blogger website को डिजाइन करना सीखे "

Hello friend my name is durgesh nayak the great are blog sikhoinall

Post a Comment

أحدث أقدم