blog website ki post ko google search me kaise laye

ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च में नंबर वन पर कैसे लाएं?

नमस्कार दोस्तों मैं हूं दुर्गेश नायक और आज हम बात करेंगे कि ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च में नंबर वन पर कैसे लाएं? तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें और पढ़ने का आनंद लीजिए।

Blog post ko Google par submit kaise kare - website post ko Google search me sabse upar Kaise laye - blog post ko search me kaise Laye - blog post - search result - search ranking


इससे पहले कि मैं आपको यह बताऊं कि ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च में नंबर वन पर कैसे लाएं? तो इससे पहले हम पोस्ट के टाइटल के बारे में जान लेते हैं, कि हमें ब्लॉग पोस्ट का टाइटल किस तरह का रखना चाहिए।
तो जब आप ब्लॉग पर पोस्ट लिखते हो तो उसका टाइटल बहुत ही सिंपल और सबसे अलग बनाएं और पोस्ट का टाइटल बनाने से पहले आप यह सोचे,  कि लोग अधिक से अधिक गूगल पर क्या सर्च करते हैं। और सर्च करने के लिए कौनसे कीवर्ड (शब्द) यूज़ करते हैं और पोस्ट का टाइटल बनाने में जितना हो सके उतना सामान्य और यूजफुल शब्दों का उपयोग करें, ताकि जब कोई व्यक्ति गूगल पर आपकी पोस्ट टाइटल के रिलेटेड कीवर्ड सर्च करेगा। तो आपकी पोस्ट गूगल पर सबसे पहले शो होगी और पोस्ट का टाइटल कभी भी कॉपी करके या फिर किसी और पोस्ट के टाइटल का सेम टू सेम टाइटल अपने ब्लॉग पोस्ट में नहीं डालना हैं, और अगर आप ऐसा करते हैं। तो गूगल इसे डुप्लीकेट टाइटल मान लेगा और इसे गूगल सर्च नतीजों में सबसे नीचे दिखाया जाएगा जिससे क्या होगा, कि आपकी वेबसाइट की रैंकिंग कम हो सकती हैं।

तो दोस्तों इसीलिए' अपनी पोस्ट का टाइटल इस तरह से लिखें जैसा टाइटल शायद पहले किसी ब्लॉगर ने अपनी पोस्ट में यूज नहीं किया हो, या फिर उस टाइटल को बहुत कम ब्लॉगर यूज करते हो। और उस टाइटल को लोग गूगल पर बहुत ज्यादा सर्च कर रहे हो ऐसा टाइटल आप अपनी पोस्ट के लिए बनाएं, और अपनी पोस्ट के लिए ऐसा टाइटल बनाने से क्या होगा। कि जब कोई आपकी पोस्ट के रिलेटेड कीवर्ड गूगल पर सर्च करेगा, तो गूगल आपकी पोस्ट को सबसे पहले शो करेगा और आपकी पोस्ट पर ट्रैफिक बढ़ेगा।

 तो दोस्तों पोस्ट के टाइटल के बारे में तो हमने जान लिया हैं तो चलिए अब हम ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च में नंबर वन पर कैसे लाएं? इस बारे में जान लेते हैं। तो दोस्तों ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च में नंबर वन पर लाने के लिए, हमें अपनी पोस्ट को गूगल पर सबमिट करना पड़ता हैं। और जब गूगल को पता चलता हैं कि किसी ने पोस्ट सबमिट की हैं, तो गूगल उस पोस्ट पर आता हैं। और उस पोस्ट को पड़ता हैं और अगर गूगल को आपकी पोस्ट के टाइटल और उसके कंटेंट काे ओरिजनल मान लेता हैं, तो गूगल उसे कैनॉनिकल के रूप में चुन लेगा, और फिर बाद में उसे गूगल अपने सर्च नतीजों मैं इंडेक्स कर लेगा।

" यह भी पढ़ें "

blog website par एक से अधिक आदमी पोस्ट कैसे करें "

अपने youtube चैनल पर traffic और followers कैसे बढ़ाए "

अपने वीडियो को यूट्यूब सर्च में नंबर वन पर कैसे लाएं "

ब्लॉग पोस्ट को गूगल पर सबमिट कैसे करें?


तो पोस्ट को गूगल पर सबमिट तब कर सकते हैं जब आप अपनी पोस्ट को पूरी तरह से लिख चुके हो, और उसकी seo सेटिंग भी कर चुके हो, और अगर आपको पोस्ट की seo सेटिंग करना नहीं आता हैं। तो मैंने इसके ऊपर भी एक पोस्ट लिखी हुई हैं आप इस पोस्ट को नीचे दिए गए इस लिंक पर जाकर विस्तार से पढ़ सकते हैं।


और जब आप अपनी पोस्ट को पूरी तरह से लिख लेते हैं और उसकी seo सेटिंग भी कर लेते हैं, तो फिर उस पोस्ट को प्रकाशित करें ( publish ) कर लेना हैं। और publish करने के बाद आपको वहां पर लेफ्ट साइड में एक ब्लॉग देखें ( vew blog ) का ऑप्शन दिखाई देगा तो उस ऑप्शन पर क्लिक कर लेना हैं, और फिर जिस पोस्ट को आपने प्रकाशित ( publish ) किया हैं। उस पोस्ट के यूआरएल लिंक को कॉपी करना हैं तो पोस्ट के (यूआरएल लिंक) को कॉपी करने के लिए, आपको उस पोस्ट पर क्लिक कर लेना हैं। और वह पोस्ट ओपन हो जाएगी, और फिर आपको सबसे ऊपर ही ऊपर आपकी पोस्ट का लिंक दिखाई देगा। तो आपको उस लिंक को कॉपी करना हैं और अगर आपको नहीं पता हैं, कि आपकी पोस्ट का लिंक आपको कहां पर और कैसे दिखेगा। तो नीचे इस फोटो में देख सकते हैं की पोस्ट का यूआरएल लिंक कहां होता हैं।

Blog post ko Google par submit kaise kare - website post ko Google search me sabse upar Kaise laye - blog post ko search me kaise Laye - blog post - search result - search ranking
तो आप इस फोटो में देख रहे होंगे की ऊपर पोस्ट का टाइटल दिखाई दे रहा हैं तो इस टाइटल पर एक बार क्लिक करना हैं, और फिर उस पोस्ट का यूआरएल लिंक ओपन हो जाएगा। और फिर उस यूआरएल लिंक को कॉपी कर ले और वहां से बाहर निकल जाए, और फिर वापस वहां पर आ जाना हैं। जहां पर हम पहले थे। और फिर लेफ्ट साइड में नीचे की ओर अपनी नजर घुमाएं वहां पर एक सेटिंग ( setting ) का ऑप्शन दिखाई देगा, उस सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर ले। और सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, उसके नीचे एक सर्च प्रेफरेंस ( search preferences ) का ऑप्शन दिखाई देगा, तो आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर लेना हैं।

और search preferences पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक पेज ओपन होगा। और उस पेज में ब्लॉग की कुछ सेटिंग्स ओपन हो जाएगी, उन सेटिंग्स में आपको 'गूगल सर्च कंसोल' ( google search cansole ) का एक ऑप्शन दिखाई देगा और 'गूगल सर्च कंसोल' के राइट साइड में एक 'संपादित करें' ( edit ) का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर लेना हैं।
और फिर आप 'गूगल सर्च कंसोल' के होम पेज पर चले जाएंगे, 'यानी' कि आप अपनी उस 'गूगल सर्च कंसोल' वेबसाइट प्रॉपर्टी मैं चले जाएंगे। 'जिसको' आपने  'गूगल सर्च कंसोल' में प्रॉपर्टी  के तौर पर जोड़ा हैं। 

और अगर आपने  अपनी 'वेबसाइट प्रॉपर्टी' को गूगल सर्च कंसोल में नहीं जोड़ा हैं तो सबसे पहले आपको अपनी 'वेबसाइट प्रॉपर्टी' को (गूगल सर्च कंसोल) में जोड़ना होगा, और अगर आपको 'गूगल सर्च कंसोल' में अपनी वेबसाइट प्रॉपर्टी  को जोड़ना नहीं आता हैं। तो मैंने इसके ऊपर भी एक पोस्ट लिखी हुई हैं आप नीचे इस लिंक पर जाकर अपनी वेबसाइट प्रॉपर्टी को सर्च कंसोल में जोड़ना सीख सकते हैं।

Blog website की प्रॉपर्टी को सर्च कंसोल में जोड़ना सीखे स्टेप बाय स्टेप इन हिंदी "


और अगर आपने अपनी (वेबसाइट प्रॉपर्टी) को 'सर्च कंसोल' में पहले ही जोड़ रखी हैं तो आप सिधे अपनी वेबसाइट प्रॉपर्टी के होम पेज पर चले जाएंगे, और यहां से आप अपनी वेबसाइट की त्रुटियां या चेतावनीया आपकी वेबसाइट के क्लिक इंप्रेशन और आपकी वेबसाइट कि कौनसी पोस्ट गूगल पर सबसे अधिक रैंक कर रही हैं। और उस पर कितने क्लिक इंप्रेशन आ रहे हैं यह सब आप वेबसाइट प्रॉपर्टी सर्च कंसोल में देख सकते हैं, और अगर आपकी वेबसाइट पर कुछ समस्याएं आती हैं। तो वह भी आपको (वेबसाइट प्रॉपर्टी) में दिखाई देगी, और फिर आप उनको ठीक कर सकते हैं।

'लेकिन' हमें अभी अपनी वेबसाइट पोस्ट को गूगल पर सबमिट करना हैं तो अपने पोस्ट को गूगल पर सबमिट करने के लिए, अपनी 'सर्च कंसोल प्रॉपर्टी' में लेफ्ट साइड की और देखें, और 'लेफ्ट साइड' में आपको  (मेनू बार) का एक ऑप्शन दिखाई देगा। तो उस (मेनू बार) पर क्लिक कर लेना हैं और फिर आपके सामने एक 'साइड बार' पेज ओपन होगा उस पेज में आपको ( यूआरएल की जांच करें ) या ( Check url ) का एक ऑप्शन दिखाई देगा, तो आपको उस पर क्लिक कर लेना हैं। फिर आपके सामने कुछ इस तरह के ऑप्शन आ जाएंगे 'नीचे फोटो में देखें'

Blog post ko Google par submit kaise kare - website post ko Google search me sabse upar Kaise laye - blog post ko search me kaise Laye - blog post - search result - search ranking

आप ऊपर इस फोटो में देख सकते हैं कि यहां पर एक (यूआरएल बॉक्स) हैं, और इस बॉक्स में मैंने अपनी एक पोस्ट का यूआरएल लिंक डाला हुआ हैं। वैसे (यूआरएल लिंक) ऊपर दिख रही पोस्ट के लिंक से 'काफी बड़ा' हैं लेकिन मैंने यह 'स्क्रीनशॉट' मोबाइल पर लिया हैं, और इस कारण से (बॉक्स) मोबाइल पर छोटा दिख रहा हैं। तो बॉक्स छोटा हैं और लिंक काफी बड़ा होने के कारण आपको लिंक पूरा नजर नहीं आ रहा हैं, 'लेकिन' लैपटॉप या फिर कंप्यूटर पर (यूआरएल लिंक) पूरा नजर आता हैं। तो बात मोबाइल की हो या फिर कंप्यूटर की हमें इनसे मतलब नहीं हैं हमें तो हमारी पोस्ट के 'यूआरएल लिंक' को गूगल पर सबमिट करना हैं, 'ताकि' गूगल हमारी पोस्ट को उनके सर्च नतीजों में इंडेक्स कर ले।

तो आपको भी इसी तरह ही अपनी पोस्ट का 'यूआरएल लिंक' उस (बॉक्स) मैं डालना हैं और फिर आपको नीचे टाइपिंग कीबोर्ड में ( प्रारंभ करें ) या ( आगे बढ़े ) का ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर लेना हैं। और क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक (नया पेज) ओपन हो जाएगा। और उस पेज में आपको यह बताया जाएगा कि आपका यह 'यूआरएल' गूगल पर पहले से मौजूद हैं या नहीं और अगर आपको वहां पर यह बताया जाता हैं, की ( यह यूआरएल गूगल पर पहले से मौजूद है ) तो आपको वहां पर कुछ नहीं करना हैं। और वहां से बाहर निकल जाना हैं 'क्योंकि' आपका 'यूआरएल' गूगल पर पहले ही इंडेक्स हो चुका हैं।

और अगर आपको वहां पर यह बताया जाता हैं कि आपका ( यह यूआरएल गूगल पर मौजूद नहीं हैं ) तो आपको ऊपर की ओर राइट साइड में (लाइव यूआरएल की जांच करें) का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर लेना हैं। और क्लिक करने के बाद वह 1 या 2 मिनट की 'प्रोसेसिंग' करेगा और फिर आपके सामने एक और ( नया पेज ) ओपन हो जाएगा, और उस पेज में आपको यह बताया जाएगा, कि आपके इस (यूआरएल) को गूगल देख सकता हैं। या नहीं और इसे इंडेक्स करने की अनुमति हैं या नहीं

और अगर आपको वहां पर यह बताया जाता हैं की आपके इस 'यूआरएल' को गूगल नहीं देख सकता हैं। या फिर इस (यूआरएल) को गूगल पर इंडेक्स करने की अनुमति नहीं हैं तो यह इसलिए हो सकता हैं, कि शायद आपने (यूआरएल) को 'बॉक्स' में गलत तरीके से लिखा हैं। 'या फिर' आपका 'यूआरएल' ( robots.txt ) फाइल के द्वारा ब्लॉक किया गया हैं 'या फिर' आपका 'यूआरएल' ( noindex ) टैग का इस्तेमाल कर रहा हैं, 'जिसके' कारण गूगल आपके 'यूआरएल' को नहीं देख सकता हैं। 'या फिर' उसे गूगल के (सर्च नतीजों) में इंडेक्स नहीं कर सकता हैं।

और अगर आपको वहां पर यह बताया जाता हैं कि ( Google आपके यूआरएल को देख सकता हैं ) और इसे Google पर इंडेक्स करने की अनुमति हैं। तो फिर आपको उस 'यूआरएल' (URL) को गूगल पर सबमिट कर देना हैं तो अपने उस 'यूआरएल' को google पर सबमिट करने के लिए, आपको 'नीचे' की तरफ  राइट साइड में ( अनुक्रमण का अनुरोध करें ) का एक ऑप्शन दिखाई देगा। 'नीचे इस फोटो में देखें'

Blog post ko Google par submit kaise kare - website post ko Google search me sabse upar Kaise laye - blog post ko search me kaise Laye - blog post - search result - search ranking

तो आपको इस (अनुक्रमण का अनुरोध करें) के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना हैं और आपके सामने एक (कैप्चा) ओपन हो जाएगा, और उस कैप्चे के ऊपर आपको बताया जाएगा, कि इस कैप्चे मैं आपको कौन-कौन सेे फोटो सिलेक्ट करना हैं। और जैसे वहां पर आपको बताएं, वह (फोटो) सिलेक्ट करना हैं और फिर नीचे एक ( पृष्टि करें ) का ऑप्शन दिखाई देगा,  उस पृष्टि करे के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना हैं। और फिर आपने जो 'फोटो' सिलेक्ट किए हैं उन फोटो की पृष्टि की जाएगी, और अगर एक बार में पृष्टि (ना) हो तो पृष्टि (दुबारा) कर ले।

और' जब आपकी 'पृष्टि' हो जाएगी तो आपका 'अनुक्रमण का अनुरोध' सबमिट हो जाएगा, और आपकी 'पोस्ट' भी google पर सबमिट हो जाएगी, और आपकी पोस्ट सबमिट हो जाने के बाद, वह पोस्ट 10 से 15 मिनट के अंदर गूगल के 'सर्च नतीजों' में दिखाई देने लगेगी और 10 से 15 मिनट के बाद, आप खुद अपनी पोस्ट के टाइटल को कॉपी करके google पर सर्च करें आपकी पोस्ट गूगल के (सर्च नतीजों) में जरूर दिखाई देगी।

तो दोस्तों मुझे उम्मीद हैं कि आपको मेरी यह पोस्ट बहुत पसंद आई होगी, और इस पोस्ट में आप पूरी तरह से समझ गए होंगे की पोस्ट को गूगल के सर्च नतीजों में कैसे लाते हैं? और अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी हैं। तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में (शेयर करें) और मुझे (कमेंट करें) कि आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी हैं। और अगर आप मेरे वेबसाइट के नए मेहमान हैं, तो मेरी वेबसाइट को सब्सक्राइब जरूर करिएगा, 'ताकि' ऐसी ही लेटेस्ट पोस्ट से आप हमेशा अपडेट रहें। तो बाय दोस्तों चलते हैं फिर मिलेंगे एक और नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए बाय।

" आपके लिए उपयोगी पोस्ट (इन्हें भी पढ़ें) "

अपने यूट्यूब वीडियो पर अधिक दृश्य कैसे लाएं। "

अपने यूट्यूब वीडियो पर # टैग ऐड कैसे करें या # टैग कैसे बनाएं "

Goddady पर free में अपना अकाउंट कैसे बनाते हैं "

एंड्रॉइड फोन से वायरस हटाने का बेस्ट एप्स कौनसा है "

Hello friend my name is durgesh nayak the great are blog sikhoinall

Post a Comment

Previous Post Next Post