नया फीचर अपडेट! फोन में बिना इंटरनेट के भी चला सकेंगे WhatsApp

नया फीचर अपडेट! फोन में बिना इंटरनेट के भी चला सकेंगे WhatsApp

नया फीचर अपडेट! फोन में बिना इंटरनेट के भी चला सकेंगे WhatsApp

फोन में थोड़े से भी इंटरनेट स्लो रहने पर वॉट्सऐप वेब से डिस्कनेक्ट हो जाता है. मगर अब बहुत जल्द इससे छुटकारा मिलने वाला है. यानी कि अगर फोन में इंटरनेट नहीं है तब भी WhatsApp Web का इस्तेमाल किया जा सकता है( इसे भी पढ़ें)गूगल असिस्टेंट अब आपके WhatsApp मैसेज को पढ़कर सुनाएगा

वॉट्सऐप (WhatsApp) को वेब(Web) पर इस्तेमाल करने के लिए हमें फोन में इंटरनेट (Internet) की ज़रुरत पड़ती है. फोन में थोड़े से भी इंटरनेट स्लो रहने पर वॉट्सऐप वेब से डिस्कनेक्ट हो जाता है. मगर अब बहुत जल्द इससे छुटकारा मिलने वाला है. यानी कि अगर फोन में इंटरनेट नहीं है तब भी WhatsApp Web का इस्तेमाल किया जा सकता है.

WABetaInfo ने हाल ही में बताया था कि कंपनी एक युनिवर्सल विंडोज़ प्लैटफॉर्म (UWP) ऐप पर काम कर रही है. इसके साथ एक ऐसा मल्टी प्लेटफॉर्म सिस्टम भी पेश किया जाएगा, जिससे आपका फोन के स्विच ऑफ होने पर भी वेब पर WhatsApp चलाया जा सकेगा (इसे भी पढ़ें)WhatsApp लेकर आया नया फीचर, पता लगेगा कितनी बार मैसेज फॉरवर्ड किया गया है

अभी क्या होता है।

अभी वॉट्सऐप वेब का इस्तेमाल मोबाइल ऐप के ज़रिए किया जा सकता है. मौजूदा समय में इसका इस्तेमाल करने के लिए हमारे फोन में इंटरनेट होना ज़रूरी होता है. वह ऐसे कि अगर आपका फोन इंटरनेट से कनेक्टेड नहीं रहता है तो आप वेब पर वॉट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं. मगर अब बहुत जल्द ये बदलने वाला है

नया अपडेट आने के बाद क्या होगा ।

WABetaInfo ने बताया कि इस नए सिस्टम से यूज़र्स एक ही अकाउंट को एक साथ कई डिवाइस में लॉगइन कर कर सकेंगे
नया फीचर अपडेट! फोन में बिना इंटरनेट के भी चला सकेंगे WhatsApp
आइए जानते हैं नई WhatApp UWP ऐप आने से क्या-क्या आसान हो जाएगा (इसे भी पढ़ें)WhatsApp के फीचर्स: चैट एप पर 5 फीचर्स जो आपने मिस कर दिए होंगे

 •• यूज़र्स के वॉट्सऐप का मेन अकाउंट iPad पर iPhone से बिना uninstall किए चलाया जा सकेगा

••एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर सेम अकाउंट चलाया जा सकेगा

••फोन इंटरनेट ना होने पर भी वेब पर वॉट्सऐप UWP ऐप का इस्तेमाल किया जा सकेगा

वाबीटाइन्फो ने ब्लॉग में ये भी बताया कि अगर बैटरी खर्च होने के डर से यूज़र्स फोन को इंटरनेट से कनेक्ट नहीं रखना चाहते, तो ऐसे में यूज़र्स कंप्यूटर या वेब पर UWP के इस्तेमाल से वॉट्सऐप चला सकेंगे. बता दें कि फिलहाल ये डेवेलपिंग स्टेज पर है, मगर बहुत जल्द इसे सबके लिए लॉन्च किया जाएगा.  

Post a Comment

Previous Post Next Post