blogger पर वेबसाइट कैसे बनाएं/apni Khud ki website kaise banaye?
नमस्कार दोस्तों मैं हूं 'दुर्गेश नायक' और आज हम सीखने वाले हैं। कि ब्लॉग पर वेबसाइट कैसे बनाएं/अपनी खुद की वेबसाइट बनाना सीखे? सबसे पहले मैं आपको यह बताना चाहूंगा की बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो गूगल पर सर्च करते हैं, कि गूगल पर अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं? तो दोस्तों मैं आपको बता दूं की गूगल पर कभी भी वेबसाइट नहीं बनाई जाती हैं।गूगल तो सिर्फ एक (सर्च इंजन) हैं जो (वेबसाइट, पोस्ट, वीडियो, एप्स, पीडीएफ, जिप फाइल) इन सब को (क्रोल) करता हैं। और जिनको इनकी जरूरत हैं और अगर वह गूगल पर आकर 'सर्च' करता हैं, तो गूगल बस उन लोगों तक वह पहुंचाता हैं। जो कीवर्ड लोगों ने गूगल पर सर्च किया हैं
तो दोस्तों गूगल क्या हैं, गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन हैं। जो वेबसाइट और पोस्ट को क्रॉल करता हैं और उन्हेंं सुरक्षित रूप से लोगों तक पहुंचाता हैं, और गूगल पर हम वेबसाइट नहीं बनाते हैं। वेबसाइट बनाने के लिए Google खुद के या इससे होस्ट कहीं सारी फ्री या पेड़ प्लेटफार्म हैं, जिन पर हम अपनी वेबसाइट बना सकते हैं। तो दोस्तों इसकेे बारे नीचे की 'स्लाइड' में पढ़ें।
वैसे तो वेबसाइट बनाना बहुत ही सिंपल हैं, हर कोई चाहता हैं। कि अपनी खुद की वेबसाइट बनाए, और इंटरनेट की दुनिया में अपना नाम बनाए, और एक अच्छी पहचान बनाएं 'लेकिन' उन्हें पता नहीं हैं। कि आखिर वेबसाइट बनाते कैसे हैं।
तो दोस्तों वेबसाइट बनाने के लिए हैं सबसे बढ़िया वेबसाइट (blogger.com) हैं। वैसे तो हम ब्लॉगर से भी अच्छी वेबसाइट (wordpress.com) या (websitebuilder.com) पर अपनी एक अच्छी वेबसाइट बना सकते हैं, 'लेकिन' इन पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको बहुत (पैसा खर्च) करना पड़ता हैं। 'तभी' आप इन पर एक अच्छी और पावरफुल वेबसाइट बना सकते हैं।
'लेकिन' ब्लॉगर वेबसाइट बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट हैं यह वेबसाइट बहुत पुरानी भी हैं, और यह बिल्कुल फ्री सर्विस हैं। 'यानी' कि अगर हम इस 'blogger.com' साइट पर अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो हम से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है।
और 'blogger.com' साइट पर हमारी वेबसाइट एकदम सुरक्षित रहती हैं और कोई भी वेबसाइट 'हैकर' हमारी साइट को 'हैक' (नहीं) कर सकता हैं, और इस ब्लॉगर साइट पर हम बिल्कुल 'फ्री' में अपनी एक बढ़िया वेबसाइट बना सकते हैं।
और ब्लॉगर साइट कोई फ्रॉड कंपनी नहीं हैं दोस्तों ब्लॉगर साइट 'Google' की एक वेबसाइट हैं, जो कभी फ्रॉड कंपनी नहीं कहलाती हैं। और इस दुनिया में 'blogger.com' पर ही सबसे ज्यादा वेबसाइटें बनी हुई हैं कम से कम इस दुनिया में 70% तक लोग ब्लॉग वेबसाइट को यूज़ करते हैं, और बहुत से वेबमास्टरो का यह घर भी रह चुकी हैं और इन वेबसाइटों से हम 'पैसा' भी कमा सकते हैं।
'लेकिन' पैसा कमाने के लिए हमें बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं कम से कम हमें हमारी साइट पर 6 महीने तक लगातार मेहनत करनी पड़ती हैं, और हमें अपनी साइट पर अच्छी-अच्छी पोस्ट लिखनी पड़ती हैं। और हमारी साइट पर कुछ विजिटर भी होने चाहिए, और हमारी साइट की पोस्टों में कुछ अच्छे अच्छे कमेंट भी होने चाहिए, उसके बाद हम गूगल एडसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं। और आवेदन सबमित हो जाने के बाद, गूगल ऐडसेंस कंपनी हमारी साइट पर विज्ञापन दिखाएगी और उन विज्ञापन से हम 'पैसा' कमा पाएंगे।
तो चलिए अब हम यह जानते हैं की 'blogger.com' पर हम अपनी खुद की वेबसाइट कैसे बना सकते हैं, तो दोस्तों इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े और पढ़ने का आनंद लें।
'यह भी पढ़ेंः " मोबाइल से यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं और वीडियो अपलोड कैसे करें "
" अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव कैसे करें वीडियो लाइव करना सीखे "
" ब्लॉग वेबसाइट पर एक साथ एक से अधिक आदमी पोस्ट कैसे करें "
" अपने यूट्यूब वीडियो को यूट्यूब सर्च में नंबर वन पर कैसे लाएं "
'यह भी पढ़ेंः " मोबाइल से यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं और वीडियो अपलोड कैसे करें "
" अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव कैसे करें वीडियो लाइव करना सीखे "
" ब्लॉग वेबसाइट पर एक साथ एक से अधिक आदमी पोस्ट कैसे करें "
" अपने यूट्यूब वीडियो को यूट्यूब सर्च में नंबर वन पर कैसे लाएं "
Blogger Platform पर फ्री में अपनी वेबसाइट कैसे बनाएं?
(1) स्टेप नंबर वन:
तो दोस्तों 'Blogger.com' पर अपनी वेबसाइट बनाने के लिए अपने 'कंप्यूटर डिवाइस' या 'मोबाइल डिवाइस' पर अपना पसंदीदा ब्राउज़र ओपन करें, और अपना पसंदीदा ब्राउजर ओपन करने के बाद, ऊपर 'सर्च बॉक्स' में लिखें '(blogger.com)' और फिर सर्च कर ले, 'blogger.com' सर्च करने के बाद आप सीधे ब्लॉगर साइट के 'होम' पेज पर चले जाएंगे।
और उस 'पेज' मैं आपको बीचो-बीच ओरेंज कलर में (अपना ब्लॉग बनाएं) का एक ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर लेना हैं, और क्लिक करने के बाद आपके सामने एक और 'पेज' ओपन हो जाएगा।
(2) स्टेप नंबर दो:
और उस पेज में आपको अपने अकाउंट में साइन इन करने के लिए एक 'ईमेल' (gmail) आईडी डालने का एक बॉक्स दिखाई देगा, तो उस 'बॉक्स' में आपको अपनी gmail 🆔 डालनी हैं और अगर आपको पता नहीं है की आपकी 'Gmail ID' कैसी दिखाई देती हैं।
तो मैं आपको यहां पर अपनी gmail iD देखने का एक सरल तरीका बताने जा रहा हूं तो अपनी 'Gmail id' देखने के लिए, अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस मैं 'Google Play Store' ओपन करें ओपन करने के बाद ऊपर बाई ओर चार लाइन वाले 'मीनू बार' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
और फिर आपको आपकी 'gmail ID' सबसे ऊपर दिखाई देगी जैसे ( उदाहरण: dknayakindea635@gmail.com) उस ID में आपका नाम और कुछ अंको में 'अक्षर' लिखे होंगे, वह ID आपको उस बॉक्स में डालनी हैं।
तो मैं आपको यहां पर अपनी gmail iD देखने का एक सरल तरीका बताने जा रहा हूं तो अपनी 'Gmail id' देखने के लिए, अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस मैं 'Google Play Store' ओपन करें ओपन करने के बाद ऊपर बाई ओर चार लाइन वाले 'मीनू बार' के ऑप्शन पर क्लिक करें।
और फिर आपको आपकी 'gmail ID' सबसे ऊपर दिखाई देगी जैसे ( उदाहरण: dknayakindea635@gmail.com) उस ID में आपका नाम और कुछ अंको में 'अक्षर' लिखे होंगे, वह ID आपको उस बॉक्स में डालनी हैं।
और अपनी 'Gmail ID' बॉक्स में डालने के बाद आपको नीचे एक (आगे) या (next) का ऑप्शन दिखाई देगा, उस ऑप्शन पर क्लिक कर लेना हैं और फिर आपके सामने एक और पेज ओपन हो जाएगा।
(3) स्टेप नंबर तीन:
और इस पेज मैं आपको अपना (8) अंकों वाला जीमेल पासवर्ड डालना हैं वह 'gmail' पासवर्ड जिसको आपने अपना 'google' अकाउंट बनाते समय डाला था। वह पासवर्ड आपको यहां पर डाल देना हैं, और 'पासवर्ड डालने' के बाद नीचे (आगे) या (next) के ऑप्शन पर क्लिक करें, और फिर आपके सामने एक और 'पेज' ओपन हो जाता हैं।
(4) स्टेप नबंर चार :
और इस पेज मैं सबसे ऊपर 1 लाइन लिखी होगी, (अपनी प्रोफाइल की दुबारा पूछें ) और इस लाइन के नीचे एक और लाइन लिखी होगी की (जब पाठक आपकी पोस्ट देखेंगे, तो उन्हें नीचे दिखाई गई प्रोफाइल दिखाई देगी) तो दोस्तों इसका मतलब हैं, कि आपको इस पेज में (ब्लॉगर प्रोफाइल) के नीचे (नाम दिखाएं) का एक 'बॉक्स' दिखाई देगा, तो इस बॉक्स में आपको वह नाम डालना हैं। जिस नाम को आप अपनी 'blogger profile' के नाम से दिखाना चाहते हैं इसका मतलब हैं, कि आपकी 'ब्लॉगर वेबसाइट' पर पोस्ट कौन लिखेगा, तो जाहिर हैं। कि आप ही अपनी ब्लॉगर वेबसाइट पर पोस्ट लिखेंगे। तो आपको अपना 'नाम' उस 'बॉक्स' में लिख देना हैं और फिर ब्लॉगर उस नाम को आपकी (ब्लॉगर प्रोफाइल) के तौर पर दिखाएगा।
तो आपको उस बॉक्स में अपना नाम लिखना हैं और फिर उस बॉक्स के नीचे (ब्लॉगर पर जारी रखें) का एक ऑप्शन दिखाई देगा, तो आपको उस (ब्लॉगर पर जारी रखें) के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है, और आगे बढ़ जाना हैं।
'लेकिन' अभी तक हमने सिर्फ एक (ब्लॉगर प्रोफाइल) बनाई हैं 'ब्लॉगर वेबसाइट' बनाना अभी बाकी हैं, तो चलिए नीचे की 'स्लाइड' में जानते हैं की '(ब्लॉगर वेबसाइट)' कैसे बनाते हैं।
(5) स्टेप नबंर पांच :
तो दोस्तों जैसा कि मैंने अभी ऊपर बताया की बॉक्स में अपना नाम डालने के बाद, (ब्लॉगर पर जारी रखें) के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना हैं तो उस 'पेज' से आगे बढ़ने के बाद, आपके सामने एक और 'नया' पेज ओपन हो जाता हैं। इस 'नए' पेज में आने के बाद, आपकी 'ब्लॉगर प्रोफाइल' तैयार हो चुकी हैं, लेकिन 'ब्लॉगर वेबसाइट' अभी तक नहीं बनी हैं।
तो दोस्तों ब्लॉगर वेबसाइट बनाने के लिए इस 'पेज' में आपको 'ऑरेंज कलर' में (नया ब्लॉग बनाएं) का एक ऑप्शन दिखाई देगा, तो आपको उस (नया ब्लॉग बनाएं) के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना हैं, और आगे बढ़ जाना हैं।
(6) स्टेप नंबर छह :
और आगे बढ़ने के बाद आपके सामने एक और पेज ओपन हो जाता हैं तो इस पेज में आपको अपनी वेबसाइट का 'नाम' और उसका 'यूआरएल लिंक' बनाना हैं, और अपनी वेबसाइट का 'नाम' और उसका 'यूआरएल लिंक' बनाने के लिए इस 'पेज' में आपको सबसे ऊपर 'दो' बॉक्स दिखाई देंगे।
(A) तो सबसे पहले (title) वाले बॉक्स में आपको अपनी वेबसाइट का 'नाम' लिखना हैं तो आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा नाम सोच कर पहले वाले 'title' बॉक्स में लिख ले।
(B) और दूसरे वाले (Address) 'बॉक्स' में भी आपको वही नाम डालना हैं जिस नाम को आपने 'पहले वाले title बॉक्स' में लिखा था, तो उस नाम को आप 'दूसरे वाले Address बॉक्स' में बीना स्पेस दिऐ लिख ले, 'क्योंकि' उस नाम से आपके ब्लॉग का एक यूआरएल लिंक बनेगा। जैसे (उदाहरण: आपने अपने ब्लॉग का नाम (sikhoinall) रखा है तो आपके ब्लॉग का यूआरएल लिंक ( sikhoinall.blockspot.com) इस तरह का होगा) तो ऐसा इसलिए होगा 'क्योंकि' यह (blockspot.com) ब्लॉगर का एक फ्री डोमेन होता हैं, जो ब्लॉगर हमें हमारी वेबसाइट के नाम के आगे बिल्कुल 'फ्री' में लगाने देता हैं।
वैसे अगर आप चाहे तो बाद में अपनी वेबसाइट के आगे से (blockspot.com) को हटाकर इसकी जगह एक 'कस्टम डोमेन' भी लगा सकते हैं जैसे ( .com .in .xyz ) 'या फिर' और भी बहुत सारे ऐसे 'लोकप्रिय' कस्टम डोमेन हैं, जिनको आप अपनी साइट के यूआरएल में जोड़ सकते हैं। 'लेकिन' इन 'कस्टम डोमेन' को अपनी वेबसाइट पर जोड़ने के लिए आपको कुछ 'पैसे' (रुपये) देने पड़ते हैं, और उन डोमेन को खरीदना पड़ता हैं। तभी आप उन डोमेन को अपनी साइट के यूआरएल के साथ में जोड़ सकते हैं।
'लेकिन' यह सब आप तभी कर सकते हैं जब आपका ब्लॉग बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाए। बाकी ब्लॉग बनाने से पहले आप यह 'नहीं' कर सकते हैं, तो चले ब्लॉग बनाना जारी रखते हैं। तो अभी हम दूसरे वाले Address बॉक्स में चल रहे हैं तो आपको इस (दूसरे वाले Address बॉक्स) में (पहले वाले title बॉक्स) के 'नाम' को 'बिना स्पेस दिए' (दूसरे वाले Address बॉक्स) में लिख देना हैं।
लेकिन ध्यान दें:- जिस नाम से आप अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं और अगर इस नाम से 'पहले' ही किसी और ने अपना ब्लॉग बना लिया हैं, तो आपका वह 'नाम ब्लॉगर एक्सेप्ट' (नहीं) करेगा, और आपको किसी और 'नाम' से अपना ब्लॉग बनाना पड़ेगा।
(C) तो ऊपर 'दोनों बॉक्स' में अपनी वेबसाइट का (नाम) और उसका (यूआरएल लिंक) बनाने के बाद 'नीचे' आपको कुछ (theme) 'टेंप्लेट' दिखाई देंगे, उन 'टेंप्लेट' में से आपको एक अच्छी डिजाइन वाला 'टेंप्लेट' चुन लेना हैं जो आपको 'पसंद' आए।
यह 'फोटो' (A), (B) और (C) इन तीनों ओप्शन के गुण (उदाहरण) दर्शा रही हैं इसे ध्यान से देखे।
और अगर आपको यह (theme) टेंप्लेट पसंद 'ना' आए तो आप इन टेंप्लेट को (कस्टमाइज) या फिर इनकी (html edit) कोडिंग में जाकर इनमें अपने हिसाब से कुछ (अच्छा सा चेंज) कर सकते हैं, 'या फिर' आप चाहे तो अपने ब्लॉग के लिए एक (कस्टम डिजाइन) का 'टेंप्लेट खरीदकर' या फिर (फ्री) में 'टेंप्लेट डाउनलोड' करके भी आप अपने ब्लॉग में यूज कर सकते हैं। तो (कस्टम टेंप्लेट) को कैसे 'खरीदते' हैं 'या फिर' (फ्री में डाउनलोड) कैसे करते हैं, इस बारे में आप (नीचे) दिए गए इस 'लिंक' पर जाकर जान सकते हैं।
'लेकिन' यह सब आप तभी कर सकते हैं जब आपकी (ब्लॉग वेबसाइट) पूरी तरह से बन जाए, उसके बाद आप अपनी वेबसाइट के 'टेंप्लेट' में अपने हिसाब से (कुछ भी चेंज) या (edit) कर सकते हैं।
तो अभी आपको उन (theme) 'टेंप्लेट' में से कोई भी एक टेंप्लेट 'चुन' लेना हैं और फिर उनके नीचे (ब्लॉग बनाएंँ) या (create blog) का एक ऑप्शन दिखाई देगा, तो आपको उस 'ऑप्शन' पर क्लिक कर लेना हैं। और आगे बढ़ जाना हैं 'तो दोस्तों' अब आपकी एक अछी सी ब्लॉग वेबसाइट बनकर तैयार हो चुकी हैं।
और अब आप चाहे तो अपनी वेबसाइट पर अच्छे-अच्छे आर्टिकल पोस्ट लिख सकते हैं, 'या फिर' अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छा सा 'कस्टम डोमेन खरीद' सकते हैं, और अपनी वेबसाइट पर एक अच्छी डिजाइन का (कस्टम टेंप्लेट) भी यूज कर सकते हैं।
तो दोस्तों आज की हमारी यह पोस्ट यहां तक खत्म होती हैं और मुझे उम्मीद हैं, कि आप को इस पोस्ट में पूरी तरह से समझ में आया होगा। की ब्लॉग पर वेबसाइट कैसे बनाएं? और आपने अभी तक तो ब्लॉग पर अपनी वेबसाइट भी बना ली होगी और मुझे उम्मीद हैं, कि आपको मेरी यह (पोस्ट पसंद) आई होगी। और अगर आपको मेरी यह 'पोस्ट पसंद' आई हैं तो इस 'पोस्ट' को अपने दोस्तों में शेयर करें, 'ताकि' आपके दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में पता चले, और यहां पर नीचे कमेंट करें, कि आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी।
'यह भी पढ़ें'
और अगर आपके मन में कोई सवाल 'या फिर' कोई समस्या हैं तो आप मुझे टिप्पणी करके अपनी समस्या के बारे में बता सकते हैं, और मैं आपकी समस्या का उत्तर देने की जितनी हो सके उतनी जल्दी और पूरी कोशिश करूंगा।
Post a Comment