नहीं मिला 404 कोड को ब्लॉग/वेबसाइट में कैसे ठीक करें - not pound 404

ब्लॉगर वेबसाइट पोस्ट के 404 कोड को ठीक कैसे करें ?


जैसा कि दोस्तों हमने पहले की पोस्ट में पढ़ा था कि मोबाइल फोन से अपने फोटो का बैकग्राउंड काटे और चेंज कैसे करें और फिर इसके बाद हमने Android फोन से वायरस हटाने का बेस्ट एप्स कौन सा है इस बारे में पढ़ा था। और मुझे उम्मीद है कि आप ने इन दोनों पोस्ट को पढ़ लिया होगा।

नहीं मिला 404 त्रुटि को blog/website में ठीक करना सीखे गूगल खोज कंसोल not pound 404 error


और आज हमारा टॉपिक है कि "नहीं मिला 404 कोड को कैसे ठीक करें" तो आज मैं आपके इसी सवाल का जवाब इस पोस्ट में देने वाला हूं, तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िएगा और पढ़ने का आनंद लीजिए।

तो दोस्तों अक्सर "नहीं मिला 404" कोड हमारी ही की गई गलतियों के कारण आते हैं वह गलतियां क्या हैं ? और नहीं मिला 404 कोड क्या हैं ? और यह गूगल सर्च कंसोल में क्यों आते हैं। इस बारे में आप यहां पर जाकर जान सकते हैं

"नहीं मिला 404" कोड को कैसे ठीक करते हैं ?

तो दोस्तों 404 कोड 3 से 4 प्रकार से आते हैं और इनमें से हम कुछ को ठीक कर सकते हैं, तो कुछ को ठीक नहीं कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं की कौनसे वाले 404 कोड ठीक हो सकते हैं। और कौनसे वाले नहीं और इनके क्या कारण हैं

1. पोस्ट टाइटल और कंटेंट को अपडेट करना।

तो दोस्तों जब आप अपनी साइट की किसी ऐसी पुरानी पोस्ट के "टाइटल या कंटेंट" में कुछ बदलाव करते हैं जो पोस्ट गूगल सर्च नतीजों में दिखाई दे रही हैं। और उस पर गूगल से "थोड़ा बहुत ट्रैफिक" भी आ रहा हैं तो जाहिर हैं, की उस पोस्ट का "नहीं मिला 404" कोड आपको "गूगल सर्च कंसोल" में देखने को मिल सकता हैं।

वैसे अब गूगल पहले की तरह छोटे-छोटे बदलाव पर "नहीं मिला 404" कोड नहीं भेजता हैं और पहले पोस्ट में छोटे से बदलाव पर "404 कोड" मिल जाता था, तब सर्च कंसोल का "पुराना वर्जन" था जोकि अब नहीं रहा हैं। और अब इस नए वाले "गूगल सर्च कंसोल" में आपको इतने 404 कोड नहीं मिलते हैं भले आप पोस्ट को कितनी ही अपडेट कर दे, फिर भी आपको "404 कोड" नहीं मिलता हैं। लेकिन कभी कभी सर्वर प्रॉब्लम या जब आप पोस्ट अपडेट कर रहे होते हैं उस वक्त अगर गूगल आपकी पोस्ट को खोजता हैं।व और उसे वह पोस्ट नहीं मिलती हैं, तो गूगल आपको "404 कोड" भेज सकता हैं।

लेकिन घबराएं नहीं इस "नहीं मिला 404" कोड को आप बडी आसानी से ठीक कर सकते हैं तो 404 कोड को ठीक करने के लिए वहां पर जाएं, जहां पर "नहीं मिला 404" कोड की त्रुटि हैं। इसके लिए नीचे उदाहरण देखें

उदाहरण:

(A) अपनी साइट के "गूगल सर्च कंसोल" में जाए।

(B) और वहां पर "कवरेज" पर टेप करें।

(C) और फिर "निकाला गया" पर क्लिक करें।

(D) और फिर नीचे की तरफ "नहीं मिला 404" कोड की त्रुटि कहां हैं देखें। और उस पर क्लिक करें

(E) और उसके बाद वहां पर आपको "तय करना" या "पुष्टि करें" का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर ले।

और आपके "नहीं मिला 404" कोड की पुष्टि करना जारी हो जाएगा और जब गूगल आपके 404 कोड की पुष्टि कर लेगा, तो आपको एक "ईमेल" मिल जाएगा और पुष्टि होने में कुछ दिन लग सकते हैं।

कृपया ध्यान दें:- जब आप किसी पोस्ट के टाइटल में या कंटेंट में कुछ बदलाव करते हैं तो उसके बारे में गूगल को जरूर बताएं। इसके लिए आपको अपनी पोस्ट के अनुक्रमण का अनुरोध करना हैं जिससे गूगल को आपकी "पोस्ट अपडेट" के बारे में पता चल जाएगा, और आपने पोस्ट के "टाइटल" या "कंटेंट" में जो भी बदलाव किए होंगे, गूगल उनके साथ आपकी पोस्ट को "गूगल सर्च नतीजों" में फटाफट से दिखाना शुरू कर देगा।

2. पोस्ट यूआरएल लिंक को अपडेट करना।

तो दोस्तों पोस्ट का "टाइटल अपडेट" करना भी ठीक हैं और अगर आप पोस्ट का "कंटेंट अपडेट" करते हैं, तो वह भी चलो ठीक हैं। लेकिन अगर आप पोस्ट का "यूआरएल लिंक अपडेट" कर देते हैं जो कुछ ऐसा दिखाई देता हैं,

उदाहरण: https://example.blockspot.com/2019/02/good-recipe-ras-mlai.html

ऐसा यूआरएल पोस्ट का एक "गुप्त यूआरएल" होता हैं जिसे हम "पोस्ट लिंक के नाम" से जानते हैं, ऐसा लिंक हमारी वेबसाइट से जुड़ा होता हैं। और इसमें आपकी वेबसाइट का यूआरएल " https://example.blockspot.com/ " की जगह शामिल होता हैं जो "गूगल सर्च रोबोट" को बताता हैं, कि यह "किस वेबसाइट" का हैं। और इसमें " 2019/02/good-recipe-ras-mlai " की जगह आपकी पोस्ट टाइटल के "रिलेटेड कीवर्ड" होंगे जो सर्च रोबोट को यह इशारा करेंगे, की इस लिंक वाली आपकी साइट पर कौनसी पोस्ट हैं।

और अगर आपको पोस्ट यूआरएल लिंक के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं हैं तो आप मेरी इस पोस्ट पर जाकर इसके बारे में जान सकते हैं। मैंने इस पोस्ट में "कस्टम परमालिंक" (custom permalink) के रूप में इसका जिक्र किया हैं, और इस पोस्ट सेेेे आप अपनी पोस्ट कि seo setting करना भी सीख सकते हैं।

तो दोस्तों अपनी पोस्ट के "यूआरएल लिंक" को कभी भी "अपडेट नहीं" करना हैं क्योंकि पोस्ट यूआरएल लिंक ही गूगल को बताता हैं, कि यह कौनसी वेबसाइट का हैं। और उस वेबसाइट में यह लिंक कौनसी पोस्ट का हैं और अगर आप इसमें "कुछ बदलाव" कर देते हैं, तो गूगल को आपकी पोस्ट नहीं मिल पाएगी। और फिर आपको "नहीं मिला 404" कोड का संदेश आपके "गूगल सर्च कंसोल" में दिखाई देगा।

और उस "नहीं मिला 404" कोड को आप ठीक नहीं कर पाएंगे क्योंकि आपने उसका "यूआरएल लिंक बदल" दिया हैं, या आपने उस "पोस्ट को हटा" दिया हैं। वैसे पोस्ट "यूआरएल लिंक" को अपडेट करना या "पोस्ट को हटाना" एक ही सम्मान होता हैं और जिस पोस्ट का "यूआरएल लिंक बदल" दिया जाता है तो गूगल उससे जुड़ी पोस्ट को आपकी "वेबसाइट पर नहीं" देख पाएगा, तो उसके ठीक होने की पुष्टि भी आप नहीं कर पाएंगे।

लेकिन "हां" आप फिर भी इसे ठीक कर सकते हैं इसका सिर्फ एक ही उपाय हैं। आपने जिस पोस्ट का "यूआरएल लिंक" पहले अपडेट किया था तो आप उस पोस्ट में जाकर वापस उसी लिंक को जोड़ सकते हैं, जिसको आपने पहले बदला था। और उसके अनुक्रमण का अनुरोध वापस कर सकते हैं जिससे यह "404 कोड" ऑटोमेटिक ठीक हो जाएगा।

लेकिन आपने जो पहले "यूआरएल लिंक अपडेट" किया था और उसे 1 या 2 दिन से भी अधिक समय हो गया हैं या आपने उसके लिए "अनुक्रमण का अनुरोध" कर लिया हैं। और गूगल ने उसे क्रॉल कर लिया हैं तो आप उस लिंक को "पहले वाले लिंक" में बदलें नहीं तो "एक 404 कोड" ठीक होगा, तो दूसरा "यूआरएल लिंक" नहीं मिला 404 कोड के रूप में आपके "सर्च कंसोल" में दिखाई देगा। और ऐसा तभी होता हैं जब आपके पहले वाले "यूआरएल लिंक" को गूगल "क्रोल" कर लेता हैं, और जब गूगल उसेे खोजता हैं। और उसे वह "यूआरएल लिंक" और उससे "जुड़ी पोस्ट" आपकी साइट पर नहीं मिलती हैं तो आपको "नहीं मिला 404" कोड का संदेश आपके सर्च कंसोल में भेजता हैं।

यह भी पढ़ें: " मोबाइल फोन हैंग क्यों होता है और इनके हैंग होने के पीछे क्या कारण हैं "

मोबाइल फोन से अच्छी फोटो लेने के बेस्ट 2 कैमरा एप के बारे में जाने "

3. पोस्ट शेयर से 404 कोड आना।

हां दोस्तों अगर आप अपनी साइट की पोस्ट को "सोशल मीडिया साइट" पर शेयर कर रहे हैं जैसे फेसबुक, टि्वटर, लिंकडइन या इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया साइट पर अपने "ब्लॉग की पोस्ट" को आप शेयर कर रहे हैं, या आपकी साइट पर आने वाले विजिटर ने आपकी पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर या अन्य किसी साइट पर अपने "दोस्तों के साथ शेयर" किया हैं।

और अगर आप अपनी साइट से उस "पोस्ट को डिलीट" कर देते हैं या उसके "यूआरएल लिंक को अपडेट" कर देते हैं जैसा कि मैंने अभी ऊपर बताया हैं, तो आपकी साइट पर उन "सोशल मीडिया साइट" से भी "नहीं मिला 404" कोड आ सकते हैं।

और सोशल मीडिया साइट से आ रहे नहीं मिला 404 कोड को रोकने के लिए आपने जहां-जहां पर भी पोस्ट शेयर की हैं, वहां पर जाकर उन लिंक को वहां से हटा सकते हैं।

लेकिन गूगल से आने वाले 404 कोड का क्या करोगे, जिनको आप ठीक नहीं कर सकते हैं और Googlebot "वेब क्रोलर" को "यूआरएल भूलाने" का कोई तरीका नहीं हैं। और "हां" गूगल उन "यूआरएल" को कम और "कम बार क्रोल" करता हैं जिन पर विजिटर अक्सर बार-बार "नहीं मिला 404" कोड का सामना करते हैं।

इसीलिए अपनी साइट से किसी भी "पोस्ट को डिलीट" करने या उसके "यूआरएल लिंक को अपडेट" करने से पहले एक बार जरूर सोचें, कि आपको इनसे कितना नुकसान हो सकता हैं। माना कि इन "404 कोड" से आपकी साइट की दूसरी किसी पोस्ट पर "कोई प्रभाव नहीं" पड़ता हैं लेकिन उस पोस्ट पर तो पड़ रहा हैं, जिस पोस्ट पर विजिटर क्लिक करके आपकी साइट पर आ रहे हैं। और "नहीं मिला 404" कोड का सामना करके वापस लौट रहे हैं और अगर वही पोस्ट उन्हें 404 कोड "नहीं" लौट आती हैं, तो वह आपकी पोस्ट को पढ़ सकेंगे और उस पोस्ट के बाद, में अगर आपकी साइट की कोई और पोस्ट भी उन्हें पसंद आती हैं तो वह उन पोस्ट को भी पढ़ सकेंगे। जिससे आपको फायदा मिलेगा

4. किसी अन्य साइट पर पोस्ट लिंक लिखना या पेस्ट करना।

अगर आप किसी साइट पर पोस्ट पढ़ने के लिए जाते हैं और वहां पर आप कमेंट करते हैं, और कमेंट में अपनी साइट का लिंक डालते हैं। और वहां पर लिंक डालने में आपसे अगर "एक अक्षर" की भी गलती हो जाती हैं तो वहां से भी आपकी साइट पर "नहीं मिला 404" कोड आ सकता हैं।

और फिर आप वापस उस वेबसाइट पर जाकर अपने कमेंट में बदलाव कर सकते हैं या उस लिंक को वहां से हटा सकते हैं, जिससे आपकी साइट के "सर्च कंसोल" में आ रहे "नहीं मिला 404" कोड को आप ठीक कर पाएंगे।

और अगर आपकी "साइट का लिंक" कोई और ब्लॉगर "अपनी साइट में" दे रहा हैं और उसने वहां पर लिंक गलत लिख रखा हैं, जिसके कारण वहां से आपकी साइट पर "नहीं मिला 404" कोड आ रहा हैं। तो आप उस "ब्लॉगर से संपर्क" कर सकते हैं और उससे "लिंक को अपडेट" करने के लिए या उसे "हटाने" के लिए "रिक्वेस्ट₹ कर सकते हैं, जिससे आपकी साइट के सर्च कंसोल में आ रहे "नहीं मिला 404" कोड ठीक को आप ठीक कर पाएंगे।

"नहीं मिला 404" से साइट पर क्या फर्क पड़ता हैं ?

"नहीं मिला 404" कोड से आपकी साइट पर कोई खास असर नहीं पड़ता हैं और इससे आपकी साइट की "रैंकिंग" या "ट्रैफिक" पर भी "कोई असर नहीं" पड़ता हैं।

इसीलिए आप निश्चिंत होकर रह सकते हैं लेकिन "हां" यह कोड आपकी "सर्च कंसोल रिपोर्ट" में दिखाई देंगे, इसलिए शायद आपको परेशानी हो सकती हैं। लेकिन यह आपकी साइट को "कोई नुकसान नहीं" पहुंचाऐंगे, इसीलिए आप निश्चिंत होकर अपने काम पर ध्यान दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: " ब्लॉग पोस्ट की seo सेटिंग करना सीखे बेस्ट टिप्स 2019 "

ब्लॉगर वेबसाइट को वेबसाइट की तरह डिजाइन करना सीखें "

तो दोस्तों मुझे उम्मीद हैं कि आपको मेरी यह पोस्ट "बहुत पसंद" आई होगी, और अगर आपको मेरी ये पोस्ट "पसंद आई" हैं। तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में "शेयर करें" ताकि आपके दोस्तों को भी पता चले, और मुझे "कमेंट करें" कि आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post