YouTube Par Channel Kaise Banaye - How to create YouTube channel

मोबाइल से खुद का यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं और वीडियो अपलोड कैसे करें ?

तो दोस्तों जैसा कि हमने इससे पहले की पोस्ट में पढा़ था कि नहीं मिला 404 कोड क्या है और इस पोस्ट के बाद हमने नहीं मिला 404 कोड को कैसे ठीक करते हैं इस बारे में पढ़ा था। और अगर आपनेे इन दोनों पोस्ट को अभी तक नहींं पढ़ा है तो ऊपर दिए गए इन लिंक पर क्लिक करके, इन दोनों पोस्ट को विस्तार से पढ़ सकतेे हैं।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं, यूट्यूब पर चैनल क्रिएट करें, यूट्यूब पर वीडियो भेजें, चैनल बनाकर यूट्यूब पर वीडियो कैसे डालें, YouTube Par Channel Kaise Banaye in Hindi, New YouTube Channel Banaye, YouTube Par Apna Channel Kaise Banaye

तो आप अपने "एंड्राइड फोन" में यूट्यूब एप्स तो यूज करते हि होंगे, और वीडियो भी देखते होंगे, कि कैसे लोग अपने वीडियो बनाकर "यूट्यूब पर शेयर" करते हैं। और हम उन वीडियो को देखकर अपना "मनोरंजन" करते हैं और "टाइम पास" करते हैं। लेकिन आपने कभी सोचा की वह लोग अपने वीडियो बनाकर अपने "यूट्यूब चैनल पर शेयर" क्यों करते हैं और इसके बदले यूट्यूब से उनको "क्या" मिलता हैं।

 तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि यूट्यूब से उनको इसके बदले "पैसे" मिलते हैं और आप भी यूट्यूब पर अपना "खुद का चैनल" बनाकर, और उस चैनल पर कॉमेडी वीडियो, मजाकी वीडियो या फिर आप को जिस में रुचि हैं। उसके वीडियो बनाकर अपने चैनल पर अपलोड करके, आप भी "पैसे कमा" सकते हैं और पैसे कैसे कमा सकते हैं और यूट्यूब से पैसे कब कमाए जाते हैं, इसके बारे में हम फिर कभी जानेंगे।

इससे पहले हम ये जानते हैं कि "मोबाइल फोन" से यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाते हैं और अपने "खुद के वीडियो अपलोड" कैसे करते हैं ? तो इस पोस्ट को "पॉइंट टू पॉइंट" लास्ट तक पढ़े और पढ़ने का आनंद ले।

सबसे पहले हम यह जानते हैं कि यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाते हैं, तो यूट्यूब पर चैनल बनाने के बारे में नंबर वाइज जानकारी नीचे की स्लाइड में पढ़ें।

यह भी पढ़ें: " ब्लॉगर पर अपनी खुद की वेबसाइट कैसे बनाएं "

यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं ?

1. तो दोस्तों यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए अपने डिवाइस मैं यूट्यूब ऐप्स को ओपन करें।

2. यूट्यूब ऐप्स को ओपन करने के बाद ऊपर की ओर राइट साइड में आपको आपका प्रोफाइल चिह्न दिखाई देगा, तो उस प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक कर ले।

3. प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा। उस पेज में आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उन ऑप्शन में आपको "ऊपर ही ऊपर" एक (मेरा चेनल) का ऑप्शन भी दिखाई देगा, नीचे पोस्ट में देखें।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं, यूट्यूब पर चैनल क्रिएट करें, यूट्यूब पर वीडियो भेजें, चैनल बनाकर यूट्यूब पर वीडियो कैसे डालें, YouTube Par Channel Kaise Banaye in Hindi, New YouTube Channel Banaye, YouTube Par Apna Channel Kaise Banaye

ऊपर दिए गए फोटो के जैसा ही एक ऑप्शन दिखाई देगा वैसे यूट्यूब ऐप्स अपडेट होने पर इन नाम मैं थोड़ा बहुत चेंज हो सकता हैं, तो आप समझ जाइएगा और इस ऑप्शन पर आपको क्लिक कर लेना हैं।

4. तो दोस्तों (मेरा चैनल) के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने "एक और पेज ओपन हो जाता हैं। जहां पर आपसे "चैनल का नाम" पूछा जाएगा और वहां पर आपको यूट्यूब कंपनी कि कुछ निजी शर्ते होती हैं। उनके "लिंक" भी आपको वहां पर दिखाई देंगे तो उन लिंक पर जाकर, आप एक बार यूट्यूब कंपनी की शर्तों को जरूर पढ़ लीजिएगा। और यूट्यूब कंपनी की "निजी शर्तों को पढ़ने" से क्या होगा, की आपको यूट्यूब पर अपना "चैनल चलाने" में सहायता मिलेगी।

तो यूट्यूब कंपनी की निजी शर्तों को पढ़ने के बाद वापस हमें वहीं पर आ जाना हैं, जहां पर हम पहले थे। तो यहां पर हमसे हमारे यूट्यूब चैनल का नाम पूछा जाएगा।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं, यूट्यूब पर चैनल क्रिएट करें, यूट्यूब पर वीडियो भेजें, चैनल बनाकर यूट्यूब पर वीडियो कैसे डालें, YouTube Par Channel Kaise Banaye in Hindi, New YouTube Channel Banaye, YouTube Par Apna Channel Kaise Banaye

वैसे यहां पर "एक नाम" पहले ही होता हैं जो हमने गूगल पर अकाउंट बनाते समय उपयोगकर्ता के नाम से जोड़ा था, वह नाम आपको यहां पर पहले से ही दिखाई देता हैं। और अगर आप अपने यूट्यूब चैनल का "कोई और नाम" रखना चाहते हैं तो आप उस नाम को "हटाकर" अपना "पसंदीदा नाम" जो आप अपने "यूट्यूब चैनल" का रखना चाहते हैं, वह नाम यहां पर डाल दे। और अपना "पसंदीदा नाम" डालने के बाद नीचे दिए गए (चैनल बनाएं) के ऑप्शन पर क्लिक कर ले और  चैनल बनाए, के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यूट्यूब पर आपका चैनल बन जाएगा।

तो दोस्तों हमने यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाते हैं इस बारे में तो जान लिया है और अब हम जानेंगे की "यूट्यूब पर वीडियो अपलोड" कैसे करते हैं, और उसे ( publish) प्रकाशित कैसे करते हैं। तो अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने और उसको (publish) "प्रकाशित" करने के बारे में जानने के लिए, नीचे की स्लाइड में पढ़ें।

यह भी पढ़ें: " मोबाइल से अच्छी फोटो लेने के 2 बेस्ट कैमरा एप के बारे में जाने "

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करते हैं ?

तो दोस्तों अपने यूट्यूब चैनल पर "वीडियो अपलोड" करने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर सबसे "ऊपर" वीडियो का एक 🎥 आइकन दिखाई देगा, उस "वीडियो आइकन" पर क्लिक कर ले।

और "वीडियो आइकन" पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने "एक पेज ओपन" होगा, उस पेज में आपको आपके "डिवाइस" की गैलरी में जितने भी वीडियो हैं। वह सब वीडियो आपको वहां पर दिखाई देने लगेंगे, और फिर अपने उन वीडियो में से उस "वीडियो को चुने" जिस वीडियो को आप अपने "यूट्यूब चैनल पर अपलोड" करना चाहते हैं।

और अगर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करने के लिए, आपके पास कोई वीडियो नहीं हैं। तो आप ( रिकॉर्ड करें ) या ( लाइव हो जाएं ) का ऑप्शन चुनकर वीडियो बना सकते हैं, और उसे अपने चैनल पर अपलोड कर सकते हैं।

अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव करने के बारे में ज्यादा जानकारी आप यहां पर जाकर जान सकते हैं। और अपने "यूट्यूब चैनल पर लाइव" तभी करें जब आपके चैनल के कम से कम 300 से 400 फॉलोअर्स हो, ताकि आपके "लाइव वीडियो" को आपके फॉलोअर्स देख सके। और अगर आपके "चैनल पर फॉलोअर्स नहीं" है तो आपके "लाइव वीडियो" के बारे में किसी को पता नहीं चलेगा, तो आपके वीडियो को कोई देख नहीं पाएगा।

और अगर आपके पास अपने अपने चैनल पर अपलोड करने के लिए वीडियो है तो जानते हैं, कि उसको "यूट्यूब चैनल पर अपलोड" कैसे करते हैं।

 तो जैसा कि मैंने पहले आपको बताया की वीडियो आइकन पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने "एक पेज ओपन" होता है। और उस पेज में आपके "डिवाइस की गैलरी" मैं जितने भी वीडियो होते हैं वह सब आपको वहां पर दिखाई देने लगते हैं।

तो अब आपको क्या करना है उन वीडियो में से आपको "वह वीडियो चुनना" हैं, जिसको आप अपने "यूट्यूब चैनल पर अपलोड" करना चाहते हैं तो आप अपना पसंदीदा वीडियो चुन ले।

और अपना पसंदीदा वीडियो चुनने के बाद आपके सामने "एक और नया पेज" ओपन हो जाता हैं, तो अब आपको इस पेज में क्या करना हैं ? इसके बारे में नीचे की स्लाइड में पढ़े।

यह भी पढ़ें: " ब्लॉगिंग क्या है ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते हैं जानने के लिए एक बार क्लिक करें "

1. उस पेज में आपको सबसे ऊपर लेफ्ट साइड में एक 🎵 म्यूजिक का ऑप्शन दिखाई देगा, इस म्यूजिक के ऑप्शन से आप अपने "वीडियो के बैकग्राउंड" में कोई भी "एक अच्छा सा म्यूजिक" जोड़ सकते हैं।

2. और इस म्यूजिक ऑप्शन के राइट साइड में 🔖मैजिक का एक ऑप्शन ओर देखने को मिलता हैं, इस "मैजिक" के ऑप्शन से आप अपने वीडियो का "रंग, कलर चेंज" कर सकते हैं।

3. उस पेज में आपको आपके वीडियो के नीचे "एक और ऑप्शन" दिखाई देता हैं उस ऑप्शन को आप "नीचे इस फोटो में देख" सकते हैं।

यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं, यूट्यूब पर चैनल क्रिएट करें, यूट्यूब पर वीडियो भेजें, चैनल बनाकर यूट्यूब पर वीडियो कैसे डालें, YouTube Par Channel Kaise Banaye in Hindi, New YouTube Channel Banaye, YouTube Par Apna Channel Kaise Banaye

तो दोस्तों ऊपर आप इस फोटो में देख रहे होंगे, यह ऑप्शन आपके वीडियो के "ठीक नीचे" दिखाई देता हैं, इस ऑप्शन से आप अपने वीडियो को काट कर छोटा कर सकते हैं।

4. तो दोस्तों वीडियो के काट छांट करने के ऑप्शन के नीचे आता है हमारे वीडियो का ( शीर्षक ) तो आपको यहां पर अपने वीडियो का वह नाम देना हैं, जिस पर आपने वीडियो बनाया हैं। तो अपने वीडियो के रिलेटेड पसंदीदा नाम आपको शीर्षक में डाल देना हैं और फिर इस नाम से जब लोग यूट्यूब पर सर्च करेंगे, तो आपका "वीडियो उन लोगों को दिखाई" देगा, और फिर वह आपके वीडियो को देख पाएंगे।

5. शीर्षक के बाद में नीचे आता है (वर्णन) तो यूट्यूब चैनल पर जो वीडियो आप अपलोड कर रहे हैं, उस वीडियो के बारे में यहां पर कुछ लिख सकते हैं। और इसके साथ ही अगर आप अपने वीडियो में किसी "पुरानेे वीडियो" के बारेे में बात करते हैं तो आप उस "वीडियो का लिंक वीडियो के वर्णन" में दे सकते हैं, और अगर आपके पास एक "अच्छा सा ब्लॉग वेबसाइट" हैं, तो आप उसका लिंक भी यहां "वीडियो के वर्णन" में दे सकते हैं।

जिससे क्या होगा कि जब कोई व्यक्ति आपका वीडियो देखेगा, और फिर वह व्यक्ति आपके वीडियो का विवरण देखता हैं। और उस विवरण में उसे कुछ लिंक दिखाई देते हैं तो वह उन लिंक पर जाकर आपकी वेबसाइट या फिर आप जिस बारे में लिंक देते हैं, उन लिंक पर क्लिक करके वहां पर जाकर उनको देख सकता हैं।

6. और वर्णन के नीचे आता हैं (निजता) इस ऑप्शन से आप अपने वीडियो को सार्वजनिक या निजी तौर पर अपलोड कर सकते हैं, तो दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे कि "सार्वजनिक" और "निजी" का क्या मतलब हैं।

सार्वजनिक: तो दोस्तों "सार्वजनिक" का मतलब होता हैं कि आपके वीडियो को कोई भी व्यक्ति सर्च करके देख सकता हैं। या डाउनलोड कर सकता है उसे पसंद कर सकता हैं, और उसे अपनी प्ले लिस्ट में भी जोड़ सकता हैं।

निजी: और निजी का मतलब होता है कि आपके वीडियो को कोई भी व्यक्ति "नहीं" देख सकता हैं। और "ना" ही यह वीडियो यूट्यूब के सर्च रिजल्ट में दिखाई देगा, तो इसका मतलब हैं कि आपके वीडियो को "सिर्फ और सिर्फ" आप देख पाएंगे, और कोई भी "नहीं" देख पाएगा।

7. तो निजता के बाद में नीचे आता है (स्थान) तो आप इस ऑप्शन के जरिए, लोगों को यह बता सकते हैं कि आपने यह "वीडियो कहां से अपलोड" किया हैं। तो आप यहां पर अपनी जगह की जानकारी दे सकते हैं और अगर आप "नहीं" देना चाहते हैं, तो भी कोई दिक्कत नहीं हैं।

तो दोस्तों ऊपर दिए गए सभी ऑप्शन को पूरा करने के बाद उस पेज में आपको सबसे ऊपर राइट साइड में एक ➢ तिकोना तीर का निशान दिखाई देगा, उस निशान पर क्लिक कर ले। और क्लिक करने के बाद, आपका वीडियो आपके यूट्यूब चैनल पर अपलोड हो जाएगा, और फिर धीरे-धीरे यूट्यूब आपके वीडियो को लोगों तक पहुंचाना शुरू कर देगा।

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी यह पोस्ट "बहुत पसंद" आई होगी, और अगर आपको मेरी यह पोस्ट "पसंद" आई हैं। तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करें ताकि आपके दोस्तों को भी इस पोस्ट के बारे में "पता चले" और मुझे कमेंट करें कि आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी।



यह भी पढ़ें: " एंड्रॉयड फोन के सभी वायरस कैसे हटाए बेस्ट वायरस क्लीनर एप्स "

ब्लॉगर वेबसाइट प्रॉपर्टी को गूगल सर्च कंसोल में कैसे जोड़ते हैं "

Post a Comment

Previous Post Next Post