एक ब्लॉगर वेबसाइट पर एक से अधिक आदमी पोस्ट कैसे कर सकते हैं?
और आज की इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं की एक ब्लॉगर वेबसाइट पर एक से अधिक आदमी पोस्ट कैसे कर सकते हैं, तो दोस्तों इस पोस्ट को 'पॉइंट टू पॉइंट' लास्ट तक पढ़े और पढ़ने का आनंद लें।
वेबसाइट पर एक से अधिक आदमी पोस्ट कैसे करें ?
तो अपनी वेबसाइट पर एक साथ एक से अधिक आदमी द्वारा पोस्ट करने के लिए, हमें उन आदमियों को अपनी वेबसाइट पर जोड़ना पड़ता हैं। जिनसे हम अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर पोस्ट करवाना चाहते हैं लिखवाना चाहते हैं।तो दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे, की मैं अपनी वेबसाइट पर एक से अधिक आदमियों को कैसे जोड़ सकता हूं जिससे कि वह मेरी वेबसाइट पर पोस्ट कर सकें।
और एक सवाल आपके मन में यह भी आ रहा होगा, कि शायद मैं आपको कुछ ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिसमें आपको अपनी ब्लॉगर प्रोफाइल से जुड़ी जीमेल आईडी और उसके पासवर्ड बता कर लोगों से पोस्ट करवानी पड़ेगी, तो दोस्तों मैं आपको बता दूं' कि मैं आपको कोई भी ऐसा तरीका नहीं बताने वाला हूं जिसमे आपको अपनी ईमेल आईडी और उसके पासवर्ड बताने होंगे।
बल्कि मैं आपको एक ऐसा बेस्ट और शानदार तरीका बताने वाला हूं जिसमें आपको अपनी जीमेल आईडी और उसके पासवर्ड बताने की कोई जरूरत नहीं हैं।
और आपको इस तरीके से बहुत फायदा भी होगा, 'फायदा यह होगा' कि जिस आदमी को आप अपनी ब्लॉगर वेबसाइट पर जोड़ेंगे तो वह आदमी आपने जो पोस्ट अपने ब्लॉगर पर लिखी हैं। उस पोस्ट को 'न' तो एडिट कर सकता हैं ना ही उस पोस्ट को डिलीट कर सकता हैं। और वह आदमी आपकी ब्लॉगर वेबसाइट की सेटिंग से लेकर किसी मैं भी कोई छेड़खानी नहीं कर सकता हैं।
वह आदमी सिर्फ और सिर्फ आपकी ब्लॉगर वेबसाइट पर पोस्ट लिख सकता हैं और आपके ब्लॉग के होम पेज पर जाकर उन पोस्ट को देख सकता हैं, बाकी और कुछ भी नहीं कर सकता हैं।
और (हां) अगर आप चाहे तो उस आदमी को वह सब अधिकार दे सकते हैं जो अधिकार आपके पास हैं, जैसे कि पोस्ट लिखना, एडिट करना या फिर डिलीट करना, और आपकी लिखी गई पोस्ट को वह आदमी एडिट करके चेंज कर सकता हैं। या फिर उनको डिलीट कर सकता हैं या फिर आपकी ब्लॉगर सेटिंग में जाकर वह कुछ भी चेंज या अपडेट कर सकता हैं। यहां तक कि आपकी साइट के गूगल सर्च कंसोल में जाकर साइट की त्रुटियां या चेतावनीयों को ठीक करना, पोस्ट के यूआरएल को गूगल पर सबमिट करना 'या' फिर और भी बहुत कुछ हैं जो वह कर सकता हैं।
लेकिन यह सब वह आदमी तभी कर सकता हैं जब आप खुद अपनी ब्लॉगर साइट पर उस आदमी को मालिक के तौर पर सत्यापित कर देतें हैं, तो दोस्तों अपनी साइट पर एक से अधिक आदमी को मालिक के तौर पर सत्यापित करने के बारे में हम नीचे पड़ेंगे।
इससे पहले हम यह जान लेते हैं की अपनी ब्लॉगर वेबसाइट पर एक से अधिक आदमी द्वारा पोस्ट करवाने के लिए, उन आदमियों को अपनी साइट पर कैसे जोड़ सकते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।
यह भी पढे़: " अपने YouTube Channel पर अधिक Traffic और Followers कैसे बढ़ाए। "
" अपने यूट्यूब वीडियो को यूट्यूब सर्च में नंबर वन पर कैसे लाएं। "
" अपने youtube vedio पर फोटो, कस्टम थंबनेल कैसे लगाएं, या चेंज करें। "
अपनी साइट पर एक से अधिक आदमी कैसे जोड़े ?
तो दोस्तों अपनी ब्लॉगर साइट पर एक से अधिक आदमियों द्वारा पोस्ट करवाने के लिए, सबसे पहले अपने पसंदीदा ब्राउज़र में अपनी ब्लॉगर साइट को ओपन कर ले, और आपकी साइट पूरी तरह से ओपन हो जाने के बाद, आप अपनी साइट के (all posts) पेज पर होंगे।तो आपको उस पेज के लेफ्ट साइड मैं नीचे की तरफ एक setting का ऑप्शन दिखाई देगा, तो आपको उस सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना हैं। 'सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद' आपके सामने उस setting का Bassic पेज ओपन हो जाएगा।
उस Bassic पेज में आपको नीचे की तरफ आपकी प्रोफाइल फोटो आपका नाम और आपकी जीमेल आईडी दिखाई देगी,
तो ऊपर आप इस फोटो में देख सकते हैं। कि यहां पर मेरी प्रोफाइल फोटो और उसके आगे प्रोफाइल नाम हैं और उसके आगे मेरी जीमेल आईडी हैं, और उसके आगे एक Admin का ऑप्शन दिखाई दे रहा हैं।
और इन सब के नीचे एक (+Add authors) का ऑप्शन दिखाई दे रहा हैं तो इस '+Add authors' के ऑप्शन से ही, हम हमारी साइट पर एक से अधिक आदमियों को साइट पर पोस्ट करने के लिए जोड़ सकते हैं। या फिर उनको साइट के मालिक के तौर पर भी जोड़ सकते हैं तो चलिए जानते हैं, की कैसे जोड़ें।
तो दोस्तों अपनी साइट पर एक और व्यक्ति को जोड़ने के लिए, आपको +Add authors पर क्लिक कर लेना हैं। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक बॉक्स ओपन होगा।
और उस बॉक्स 'मैं' आपको उस व्यक्ति की जीमेल आईडी डालनी हैं जिसको आप अपनी साइट पर पोस्ट लिखने के लिए जोड़ना चाहते हैं।
तो इस बॉक्स में उस व्यक्ति की gmail आईडी डालने के बाद, आपको नीचे की तरफ Invite authors का एक ऑप्शन दिखाई देगा, तो उस Invite authors के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना हैं। 'क्लिक करने के बाद' ब्लॉगर आपकी साइट की तरफ से उस व्यक्ति को एक ईमेल भेजेगा, जिस व्यक्ति की आपने बॉक्स में जीमेल आईडी डाली थी।
और जब उस व्यक्ति को आपकी साइट के द्वारा भेजी गई ईमेल मिलेगी और वह आदमी उस ईमेल को ओपन करेगा, तो उसको Accept Invitation का एक लिंक दिखाई देगा, और जब वह व्यक्ति इस Accept Invitation पर क्लिक करके आपके ब्लॉग में प्रवेश करता हैं। तभी वह व्यक्ति आपके ब्लॉग पर पोस्ट कर सकता हैं बाकी कुछ नहीं कर सकता हैं।
और अगर वह व्यक्ति आपके ब्लॉग पर पोस्ट लिखना पसंद करता हैं और आपके ब्लॉग पर पोस्ट लिखने के लिए आता हैं, तो वह सिर्फ और सिर्फ आपके ब्लॉग पर पोस्ट लिख सकता हैं। और आपके ब्लॉग के होम पेज को देख सकता हैं बाकी आपकी साइट पर कोई छेड़खानी नहीं कर सकता हैं, आपकी लिखी गई पोस्ट को भी एडिट नहीं कर सकता हैं। और किसी भी पोस्ट को डिलीट नहीं कर सकता हैं
तो यह इसलिए हैं, 'क्योंकि' आपने उसे author के रूप में जोड़ा हैं। और जिसको हम author के रूप में जोड़ते हैं वह व्यक्ति सिर्फ और सिर्फ ब्लॉग पर पोस्ट लिख सकते हैं, बाकी साइट पर कुछ भी चेंज या डिलीट नहीं कर सकते हैं।
और अगर आप चाहते हैं कि आपकी साइट के जो अधिकार आपके पास हैं, वह अधिकार उस व्यक्ति को भी मिले जिस व्यक्ति को आपने अपने ब्लॉगर साइट पर पोस्ट लिखने के लिए जोड़ा हैं। तो यह भी आप बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: " Blog पोस्ट की seo सेटिंग कैसे करते हैं best seo सेटिंग करना sikhe "
" Blog website को अच्छी तरह से डिजाइन कैसे करते हैं "
" ब्लॉग वेबसाइट की अच्छी सेटिंग कैसे करते हैं बेस्ट सेटिंग करना सीखे "
मैं अपनी साइट के author को सर्वाधिकार कैसे दे सकता हूं ?
तो जब वह व्यक्ति आपके Invite authors के ई-मेल को एक्सेप्ट कर लेता हैं तभी आप उस व्यक्ति को मालिक के सर्वाधिकार दे सकते हैं।तो अपने उस author को अपनी साइट के सर्वाधिकार देने के लिए, आपको अपनी साइट setting के Bassic पेज में चले जाना हैं। जहां से आपने उस व्यक्ति को अपनी ब्लॉग वेबसाइट पर पोस्ट करनेेे के लिए जोड़ा था।
तो ब्लॉगर साइट की सेटिंग के Bassic पेज में आने के बाद, आपको वहां पर आपकी प्रोफाइल के साथ में आपके author की प्रोफाइल भी दिखाई देगी।
तो ऊपर आप इस फोटो में देख सकते हैं कि मेरी प्रोफाइल के नीचे में मेरे author की प्रोफाइल कैसे दिखाई दे रही हैं, बस इन प्रोफाइल में इतना सा फर्क हैं। की मेरी प्रोफाइल के लास्ट में Admin दिखाई दे रहा हैं और मेरे authors की प्रोफाइल के लास्ट में author दिखाई दे रहा हैं।
ऐसा क्यों है ?
तो दोस्तों ऐसा इसलिए हैं, 'क्योंकि' मैं इस साइट का मालिक हूं और मेरे पास मेरी साइट के सभी सर्वाधिकार हैं। 'इसीलिए' मेरी प्रोफाइल के लास्ट में Admin का ऑप्शन दिखाई दे रहा हैं और मेरी साइट के authors के पास मेरी साइट के वह सभी अधिकार नहीं हैं, जो अधिकार मेरे पास है। 'इसीलिए' उसकी प्रोफाइल के लास्ट में author दिखाई दे रहा हैं।तो अपने authors को आपकी साइट के सर्वाधिकार देने के लिए, अपने authors की प्रोफाइल के लास्ट में author का एक ऑप्शन दिखाई देगा। तो आपको उस author के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना हैं 'क्लिक करने के बाद' आपको वहां पर Admin को सेलेक्ट कर लेना हैं, और फिर अपनी साइट को एक बार रिफ्रेश कर लेना हैं। तो अब आपकी साइट के author को आपकी तरह ही आपकी साइट के सभी सर्वाअधिकार मिल जाएंगे अब जो आपको अपनी साइट पर दिखाई देगा, और जो आप अपनी साइट पर कर सकेंगे, अब वह सब आपकी साइट का author भी कर पाएगा।
'लेकिन' अभी भी आपकी साइट का author गूगल सर्च कंसोल प्रॉपर्टी को यूज नहीं कर सकता हैं, वो इसलिए 'क्योंकि' आपकी साइट की प्रॉपर्टी उसको अपने ब्राउज़र में नहीं दिखेगी उसको आपकी साइट प्रॉपर्टी की देखरेख करने के लिए, अपने ब्राउज़र में आपकी साइट की प्रॉपर्टी को अलग से जोड़ना होगा और अपने आपको उपयोगकर्ता मालिक के रूप में सत्यापित करना होगा।
'या' फिर आप खुद उसे उपयोगकर्ता मालिक के तौर पर जोड़ सकते हैं।
मैं उसे उपयोगकर्ता मालिक के तौर पर कैसे जोड़ सकता हूं ?
तो अपने author को उपयोगकर्ता मालिक के तौर पर जोड़ने के लिए, अपनी साइट के सर्च कंसोल में जाएं। ऊपर लेफ्ट साइड में ≡ मेनू बार के ऑप्शन पर क्लिक करें और वहां पर सबसे नीचे आपको सेटिंग (setting) का एक ऑप्शन दिखाई देगा। उस सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।'सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद' आपके सामने एक पेज ओपन होगा, उस पेज में आपको 'उपयोगकर्ता और अनुमंतिया' का एक ऑप्शन दिखाई देगा। तो आपको उस (उपयोगकर्ता और अनुमतियां) के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना हैं। और आपके सामने एक और पेज ओपन हो जाएगा, उस पेज में आपको ऊपर की ओर (+उपयोगकर्ता जोड़े) का एक ऑप्शन दिखाई देगा, तो उस ऑप्शन पर क्लिक करके आप वहां पर अपने author की जीमेल आईडी डाल कर उसे अपनी गूगल सर्च कंसोल प्रॉपर्टी का हकदार बना सकते हैं।
नोट:- कृपया ध्यान देंः अगर आप अपनी साइट पर author का उपयोग करके पोस्ट करवाते हैं तो अपनी साइट के author को कभी भी author से Admin पर सिलेक्ट न करें और उसे अपनी साइट के सर्च कंसोल में उपयोगकर्ता मालिक के तौर पर न जोड़ें।
और अगर आप अपनी साइट के author को Admin पर सिलेक्ट करते हैं और उसे सर्च कंसोल में उपयोगकर्ता मलिक के तौर पर जोड़ते हैं, तो आप पर कभी भी 'खतरा बढ़' सकता हैं। आपकी साइट के author का मन कभी भी बदल सकता हैं और आपकी साइट का अकेला हकदार बनने के लालच में वह आपको भी हटा आपकी साइट से सकता हैं, और अगर आपकी साइट का author आपको आपकी साइट से 'एक' बार निकाल दे, तो आप अपनी साइट में भविष्य मेंं कभी प्रवेश नहीं कर पाएंगे। और आप अपनी साइट में तब तक प्रवेश नहीं कर पाएंगे, जब तक आपका author खुद आपको अपनी साइट में वापस 'न जोड़े' तब तक आप कुछ नहीं कर सकते हैं।
'इसीलिए' अपनी साइट के author को कभी भी Admin मैं सिलेक्ट करके नहीं जोड़ें 'क्योंकि' Admin का असली मतलब हैं, साइट का 'पूरा हकदार' होना साइट पर पूरी तरह से कब्जा करना जब आप किसी author को Admin पर सेलेक्ट करते हैं। तो आप उसे अपनी साइट के बराबर का हकदार बना देते हैं।
'इसीलिए' वह आपको कभी भी आपकी साइट से निकाल सकता हैं 'क्योंकि' आपने उसे अपनी साइट का 'बराबर हकदार' बना दिया हैं, 'इसीलिए' अपने साइट के author को कभी भी Admin पर नहीं जोड़ना हैं।
'और' अगर आपको यकीन नहीं हैं की ऐसा करने से आपकी साइट का author आपको भी आपकी साइट से निकाल सकता हैं। तो आप खुद एक बार ट्राई करके देख सकते हैं 'लेकिन' इसके लिए, आपके पास 'दो' जीमेल अकाउंट होने चाहिए। तभी आप अपने ब्लॉगर साइट से अपनी दूसरी ईमेल पर Invite authors की ई-मेल भेज पाएंगे। और फिर आप उस ईमेल से ट्राई करके देख पाएंगे।
'और' जब आपको यकीन हो जाए कि ऐसा हकीकत में हो सकता हैं तो आप मुझे यहा पर नीचे 'कमेंट' करके जरूर बताएं, की आपके ट्रायल में आपके साथ ऐसा हुआ या नहीं
यह भी पढ़ें: " Android फोन ही हैंग क्यों होते हैं और इनके हैंग होने के पीछे क्या कारण है "
" मोबाइल फोन से अपनी फोटो का बैकग्राउंड कांटे और चेंज कैसे करें "
" मोबाइल फोन से अच्छी फोटो लेने का बेस्ट एप्स कौनसा है "
" ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाते हैं जानीए पुरी जानकारी हिंदी में "
तो दोस्तों अगर आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई हैं तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करें, और नीचे कमेंट करें कि आपको मेरी यह पोस्ट कैसी लगी।
तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही अब हम फिर मिलेंगे एक और नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए बाय।
Hello friend my name is durgesh nayak the great are blog sikhoinall
Post a Comment