Dofollow Nofollow / Backlinks Kaise Banaye - 2020


Nofollow Dofollow backlink मैं क्या अंतर हैं और इन्हें कैसे बनाएं ?

जैसा कि हमने पहले की पोस्ट में पढ़ा था, "custom prmalink में पोस्ट का कस्टम यूआरएल कैसे बनाएं" और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हमने "Mail2blogger: ईमेल से ब्लॉग पर डायरेक्ट पोस्ट कैसे करें" इस पोस्ट के बारे में पढ़ा था। और आज इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं, की "No follow Do follow backlink" में क्या अंतर हैं। और इन्हें कैसे बनाएं। तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़े और पढ़ने का आनंद लें।

बैक लिंक कैसे बनाएं, पोस्ट में बैकलिंक बनाने का सही तरीका, बैकलिंक्स से ट्रैफिक कैसे लाएं, Backlinks Kaise Banate He, Do Follow Back link kaise banaye, No Follow Backlink Kaise Banaye, Blog Post Me Back Link Banaye
dofollow nofollow backlink post  

पोस्ट इनसे रिलेटडः 
"Dofollow, nofollow backlink" में क्या अंतर हैंं ?
Backlink: क्या हैं ?
"Dofollow, nofollow backlink" कैसे बनाएं।

"Dofollow nofollow backlink" में क्या अंतर हैंं ?  

Dofollow backlink: वह होता है जो "google" को "लिंक समझने" और उसके तक "पहुंचने की अनुमति" देता हैं, dofollow टैग: "googlebot" जो की एक "वेब क्रॉलर" है को "लिंक क्रॉल" और उसे इंडेक्स करने की "पूर्ण इजाजत" देता हैं।

nofollow backlink: यह गूगल को लिंक क्रॉल, इंडेक्स और समझने की अनुमति "नहीं" देता हैं, लेकिन फिर भी लोग "nofollow" वाले लिंक पर क्लिक करके लिंक से जुड़ी पोस्ट तक पहुंच सकते हैं और उसे देख और पढ़ सकते हैं।

Backlink क्या हैं ? 

Backlink: एक पोस्ट से दूसरी पोस्ट पर ट्रैफिक ले जाने का एक जरिया हैं, जो बहुत ही मददगार होता हैं जैसे अगर आप अपनी "किसी पोस्ट" में अपने ब्लॉग की "दूसरी किसी पोस्ट" का लिंक देतेे हैं उसे हम "Backlink" कहते हैं। जैसे उदाहरणः आप मेरी इस पोस्ट में नीलेे, ब्ल्यू कलर में कुछ लिंक देख सकते हैं इन्हेंं पोस्ट का "Backlink" कहते हैं, और इन्हें बनाना बहुत आसान हैं। तो चलिए जानते हैं

यह भी पढ़ेंः " ब्लॉग सेटिंग में custom robots header tags की सेटिंग कैसे करें "
ब्लॉग वेबसाइट सेटिंग में custom robots.txt फाइल कैसे बनाए "
ब्लॉग सेटिंग में मेटा टैग ऐड कैसे करें और गूगल पर जेनरेट कैसे करें "

"Dofollow nofollow backlink" कैसे बनाएं?

अपनी ब्लॉग पोस्ट में "बैकलिंक" बनाने के लिए पहले आपको अपनी उस पोस्ट का "लिंक कॉपी" करना हैं, जिस पोस्ट का आप "बैक लिंक" बनाना चाहते हैं। "पोस्ट का लिंक कॉपी" करने केे बाद ब्लॉग पर "न्यू पोस्ट" (new poste) बनाए पर क्लिक करें या अपने किसी "ड्राफ्ट पोस्ट" को चुने, और फिर उस पोस्ट मैं "वह जगह" चुने, जहां पर आप "बैक लिंक" बनाना चाहते हैं। और फिर उस पोस्ट में सबसे ऊपर "लिंक" (Link) पर क्लिक करें और आपकेेेे सामने "text to Display" और "link to" केे "दो" बॉक्स ओपन हो जाएंगे।

1. पहले वाले बॉक्स: में आपको लिंक का "शीर्षक" बनाना हैं, यानी उस लिंक को उस "पोस्ट के रिलेटेड" नाम देना हैं जिस "पोस्ट का लिंक" आपने "कॉपी" किया हैं। 

2. और दूसरे वाले बॉक्स: में उस लिंक को "पेस्ट" कर देना हैं और इन "दोनों बॉक्स के नीचे" (web address) और (Email address) के "दो" ऑप्शन दिखाई देंगे, इन दोनों ऑप्शन में से (web address) वाले ऑप्शन को "चुन" ले। क्योंकि हमें अभी अपनी वेबसाइट पोस्ट का "backlink" बनाना हैं, इसीलिए "वेब ऐड्रेस" वाले ऑप्शन को चुन लेना हैं। और फिर इनके नीचे आपको "दो" ऑप्शन और दिखाई देंगे:

(A) Open this link in a new windows 

(B) Add 'rel= nofollow' attribute 

तो आपको इन "दोनों" ऑप्शन में से (A) वाले ऑप्शन को सिलेक्ट कर लेना हैं और इस ऑप्शन से क्या होगा की जब "कोई विजिटर" आपके इस लिंक पर क्लिक करेगा, तो वह लिंक एक "नई विंडो" में ओपन होगा, यानी वह एक "नए पेज" पर जाकर खुलेगा।

और (B) वाले ऑप्शन को सिलेक्ट "न" करें नहीं तो "गूगल बोट" आपके पोस्ट लिंक को "नजरअंदाज" कर देगा, और उसे गूगल खोज में क्रॉल, इंडेक्स "नहीं" करेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि (B) वाला ऑप्शन "rel=nofollow" टैग का ऑप्शन हैं जो आपके पोस्ट लिंक में 'nofollow" टैग जोड़ देगा, जिससे "googlebot" लिंक को बार-बार "नजर अंदाज" करेगा।

तो इसलिए आप (A) वाला ऑप्शन "सिलेक्ट" कर ले, और फिर इसके बाद आपको नीचे (OK) पर क्लीक कर लेना हैं। और पोस्ट का "लिंक बनकर तैयार" हो जाएगा। इन सबका एक अच्छा उदाहरण नीचे फोटो में देखेंः

बैक लिंक कैसे बनाएं, पोस्ट में बैकलिंक बनाने का सही तरीका, बैकलिंक्स से ट्रैफिक कैसे लाएं, Backlinks Kaise Banate He, Do Follow Back link kaise banaye, No Follow Backlink Kaise Banaye, Blog Post Me Back Link Banaye
Create backlink view post 

तो दोस्तों आज की पोस्ट में बस इतना ही, और अगर आपको मेरी यह पोस्ट "पसंद आई" है तो इसे अपने दोस्तों में "शेयर करें" और नीचे "कमेंट करें" कि आपको मेरी ये पोस्ट कैसी लगी।  

यह भी पढ़ेः " एंड्रॉयड फोन हैंग क्यों होते हैं और इनके हैंग होने के पीछे क्या कारण है "
ब्लॉग वेबसाइट की पोस्ट को गूगल सर्च में सबसे पहले कैसे लाएं "

Post a Comment

Previous Post Next Post