Vivo s1 इंडिया मे आ रहा है इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला Vivo S1, सामने आई पहली तस्वीर
कुछ महीने पहले वीवो ने चीन में अपनी ‘एस सीरीज़’ को आगे बढ़ाते हुए दो नए स्मार्टफोन Vivo S1 और S1 Pro को लॉन्च किया था। वहीं, अब इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। हालांकि, चीन में लॉन्च हुई S सीरीज और इंडिया में आ रही इस सीरीज के स्मार्टफोन्स का डिजाइन अलग होगा।
Vivo की S सीरीज के भारत में आने की खबर हमें एक्सक्लूसिव तौर पर मिली है। इस डिवाइस की लॉन्च डेट की पुष्टी नहीं हो पाई पाई है। लेकिन, जल्द ही S सीरीज के अंदर आने वाले Vivo S1 और S1 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया जाएगा।
91मोबाइल्स को मिली जानकारी के अनुसार कंपनी Vivo S1 और S1 Pro स्मार्टफोन को 20,000 रुपए के अंदर लॉन्च कर सकती है। वहीं, डिवाइस 15 अगस्त के आस-पास भारत में पेश किए जा सकते हैं। हालांकि, कंपनी द्वारा फिलहाल इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
डिजाइन
टीजर के अनुसार यह जानकारी सामने आई है कि इंडिया में आने वाले Vivo S1 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। हालांकि, फोन के कैमरा मॉड्यूल का डिजाइन चीन में मौजूद Vivo S सीरीज के फोन से अलग होगा।
इससे पहले हमने एक्सक्लूसिव तौर पर यह जानकारी दी थी कि डिवाइस दो रैम व स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। इसमें कंपनी 6जीबी + 128जीबी और 8जीबी + 128जीबी वर्जन को पेश करेगी, जिसकी कीमत 20,000 रुपए के अंदर होगी। यह फोन मार्केट में मौजूद ऑनलाइन एक्सक्लूसिव किंग बन चुके रियलमी, शाओमा और सैमसंग को टक्कर देंगे। इसे भी पढ़ें: 8जीबी रैम, 48-एमपी ट्रिपल रियर कैमरा और 4420एमएएच बैटरी के साथ Vivo का नया फोन लीक
बता दें कि इंडोनेशिया में भी वीवो अपनी एस सीरीज के फोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस सीरीज में आने वाले फोन का डिजाइन इंडोनेशिया और भारत में एक जैसा होगा। वहीं, चीन में मौजूद S1 भारत में Vivo V15 Pro के री�
Post a Comment