गूगल है दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेबसाइट, टॉप 12 में तीन पॉर्न साइट भी

गूगल है दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेबसाइट, टॉप 12 में तीन पॉर्न साइट भी


गूगल है दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेबसाइट, टॉप 12 में तीन पॉर्न साइट भी

गूगल को फेसबुक के मुकाबले तीन गुना से भी अधिक व्यूज मिले


अल्फाबेट कंपनी का सर्च इंजन गूगल दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है। अक्टूबर माह में गूगल पर 79.62 अरब व्यू आए। सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक 24.60 अरब व्यूज के साथ तीसरे स्थान पर रहा। गूगल को फेसबुक के मुकाबले तीन गुना से भी अधिक व्यूज मिले। दूसरे स्थान पर 28.85 अरब व्यूज के साथ वीडियो स्ट्रीमिंग साइट यूट्यूब रही।

अक्टूबर में इन साइट्स को मिले सबसे ज्यादा व्यू

  • गूगल, 79.62 अरब
  • यूट‌यूब, 28.85 अरब
  • फेसबुक, 24.60 अरब
  • बाईडू, 6.83 अरब
  • विकीपीडिया, 5.54 अरब
  • ट्विटर, 4.55 अरब
  • इंस्टाग्राम, 4.06 अरब
  • याहू, 3.55 अरब
  • एक्सवीडियोज, 3.21 अरब
  • पॉर्नहब, 2.80 अरब
  • यैनडेक्स, 2.92 अरब
  • एक्सएनएक्सएक्स, 2.45 अरब


टॉप 12 में तीन पॉर्न साइट्स भी

सिमिलर वेब के डाटा के मुताबिक,इस सूची में 9, 10 और 12वें स्थान पर पॉर्न साइट्स रहीं। कुल मिलाकर तीनों साइट्स पर 8.46 अरब व्यूज आए। सूची में चौथा स्थान लेनी वाली वेबसाइट बाईडू डॉट कॉम चीन का सर्च इंजन है। जबकि 11वें स्थान पर आने वाली साइट यैन्डेक्स डॉट आरयू रूसी ब्राउजर है।




Post a Comment

Previous Post Next Post